रांची: प्रदेश में विपक्षी बीजेपी ने राज्य सरकार पर दिशाहीन और दूरदर्शिता के अभाव होने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुरुवार को कहा कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है. उन्होंने कहा इस पैकेज के उपयोग में राज्य सरकार की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. हैरत की बात यह है कि झारखंड सरकार ने कैबिनेट में आत्मनिर्भर झारखंड बनाने की दिशा में कोई चर्चा तक नहीं की.
कैबिनेट में चर्चा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, मनरेगा से लेकर लघु, कुटीर, मध्यम उद्योग का विकास होगा. कोल और बॉक्साइट के खनन के काम पर राज्य सरकार को ही पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि इन सेक्टर्स के लिए पैकेज में प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें- चतरा: स्वास्थय विभाग ने की चलंत कुपोषण जांच केंद्र की शुरुआत, उपायुक्त ने किया रवाना
राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयास के साथ है बीजेपी
दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार अविलंब एक टास्क फोर्स बनाकर पैकेज के संबंध में कार्य योजना तैयार करें. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स को प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी जाए कि पैकेज से किस तरह झारखंड को लाभ उठाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य हित और सरकार के हर सकारात्मक प्रयास के साथ खड़ी रहेगी.