रांची: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. अरुण जेटली लंबे समय से एम्स में भर्ती थे. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद शनिवार को अरुण जेटली ने 66 साल की उम्र में दम तोड़ दिया. अरुण जेटली के निधन से झारखंड बीजेपी और विपक्षी पार्टीयों में शोक की लहर है.
अरुण जेटली के निधन पर झारखंड बीजेपी में सन्नाटा पसरा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जेटली बहुत सुलझे हुए नेता थे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है.
बिजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने शोक व्यक्त करते हुआ कहा कि देश ने एक कुशल राजनेता खो दिया है. बीजेपी ने अगले सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. देश के लिए ये अपूर्णीय क्षति है.
मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा वो हमारे मार्गदर्शक थे. हमने एक मार्गदर्शक खोया है.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि अरुण जेटली का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में हम सभी लोग उनके परिवारवालों के साथ हैं.
देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर जेडीयू के मंत्री रामसेवक सिंह ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली के निधन से देश की राजनीति को भारी नुकसान हुआ है. अरुण जेटली के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है.
वहीं जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती.