ETV Bharat / city

बीजेपी का आरोप आदिवासियों की हो रही है मॉब लिंचिंग, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बीजीएच जाए मेडिकल टीम

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में आदिवासियों की मॉब लिंचिंग हो रही है. बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है.

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:05 PM IST

BJP accuses tribals mob lynching in jharkhand
बीजेपी

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में आदिवासियों की मॉब लिंचिंग हो रही है. बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में असुरक्षा की भावना घर कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के साथ ही जिस प्रकार से आदिवासियों की हत्या हो रही है वह राज्य के लिए चिंता का विषय है.

बोलबा उरांव के हत्यारों को मिले सजा

उन्होंने कहा कि गुमला जिले में बोलबा उरांव की हत्या उसी का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक विफलता का परिणाम है, जिसके कारण बड़ी संख्या में हथियारों से लैस अपराधी घर में घुसकर बोलबा उरांव सहित परिवार के अन्य लोगों को बुरी तरह जख्मी करते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि पिछली सरकार में एक चोर की पिटाई से हुई मौत पर हल्ला मचाने वाले लोग अब आदिवासियों की हत्या पर मौन साध कर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस, झामुमो, राजद और वामपंथियों का दोहरा चरित्र है. इसके साथ ही उन्होंने बोलबा उरांव के हत्यारों को कठोर सजा दिलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: बेजुबानों पर पड़ रही है लॉकडाउन की दोहरी मार, ईटीवी भारत के सुझाव की मेयर ने की तारीफ

बीजीएच में जाए मेडिकल टीम

वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बोकारो में विशेष चिकित्सा टीम भेजने का आग्रह सरकार से किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि गोमिया निवासी और कोरोना से संक्रमित मरीज को किस परिस्थिति में अस्पताल के सीसीयू में रखा गया. उन्होंने कहा कि मेडिकल गाइडलाइन कहता है कि ऐसे मरीजों को आइसोलेशन में रखते हुए समुचित इलाज करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक मरीज के कारण बोकारो जनरल अस्पताल की पूरी चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो गई है. उन्होंने अविलंभ बोकारो जनरल अस्पताल के लिए चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ भेजने की मांग की है.

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में आदिवासियों की मॉब लिंचिंग हो रही है. बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में असुरक्षा की भावना घर कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के साथ ही जिस प्रकार से आदिवासियों की हत्या हो रही है वह राज्य के लिए चिंता का विषय है.

बोलबा उरांव के हत्यारों को मिले सजा

उन्होंने कहा कि गुमला जिले में बोलबा उरांव की हत्या उसी का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक विफलता का परिणाम है, जिसके कारण बड़ी संख्या में हथियारों से लैस अपराधी घर में घुसकर बोलबा उरांव सहित परिवार के अन्य लोगों को बुरी तरह जख्मी करते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि पिछली सरकार में एक चोर की पिटाई से हुई मौत पर हल्ला मचाने वाले लोग अब आदिवासियों की हत्या पर मौन साध कर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस, झामुमो, राजद और वामपंथियों का दोहरा चरित्र है. इसके साथ ही उन्होंने बोलबा उरांव के हत्यारों को कठोर सजा दिलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: बेजुबानों पर पड़ रही है लॉकडाउन की दोहरी मार, ईटीवी भारत के सुझाव की मेयर ने की तारीफ

बीजीएच में जाए मेडिकल टीम

वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बोकारो में विशेष चिकित्सा टीम भेजने का आग्रह सरकार से किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि गोमिया निवासी और कोरोना से संक्रमित मरीज को किस परिस्थिति में अस्पताल के सीसीयू में रखा गया. उन्होंने कहा कि मेडिकल गाइडलाइन कहता है कि ऐसे मरीजों को आइसोलेशन में रखते हुए समुचित इलाज करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक मरीज के कारण बोकारो जनरल अस्पताल की पूरी चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो गई है. उन्होंने अविलंभ बोकारो जनरल अस्पताल के लिए चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ भेजने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.