ETV Bharat / city

कोरोना संकट: BJP ने कहा- गरीबों तक नहीं जा रहा राशन, केंद्र ने भेजा है 3 महीने का अनाज - हेमंत सोरेन सरकार

बीजेपी ने लॉकडाउन की इस घड़ी में प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर गरीबों को अनाज नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि गरीबों तक अनाज पहुंचाने में राज्य सरकार विफल है.

Jharkhand BJP, Hemant Soren Sarkar, covid-19, Corona Virus, झारखंड बीजेपी, हेमंत सोरेन सरकार, कोविड-19, कोरोना वायरस
झारखंड बीजेपी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 7:58 PM IST

रांची: बीजेपी ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गोदाम में अनाज भरे हैं, लेकिन उन्हें गरीबों तक पहुंचाने में राज्य सरकार विफल है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने 3 महीने का अनाज राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिया है. जिसके वितरण की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर है. लेकिन राशन दुकानें बंद हैं और गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत दुमका, जामताड़ा और रामगढ़ जिलों से आ रही है.

अनाज वितरण को प्रभावित किया जा रहा है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में भूख से हो रही कथित मौत की खबरें लगातार आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिलों में प्रशासनिक पदाधिकारी भाजपा और अन्य कई संस्थान गरीबों तक पहुंचाए जा रहे भोजन और राशन वितरण को भी रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य जनक है.

'जांच की चिंता सरकार को नहीं'
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में मेडिकल जांच की चिंता सरकार को नहीं है. उन्होंने कहा कि धनबाद मेडिकल अस्पताल में पिछले 5 दिनों से वायरस जांच की मशीन पड़ी है. उसका डेमो भी नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि धनबाद हॉस्पिटल से संथाल परगना, कोयलांचल और हजारीबाग प्रमंडल के मरीजों की जांच हो सकती है. साथ ही उन्होंने जांच केंद्र जल्द ही शुरू करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन पर भारी अंधविश्वास, पेड़ पर त्रिशूल-डमरू को देखने उमड़े लोग


लॉकडाउन के दौरान बांटे गए अनाज और परोसा भोजन
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान लगातार पार्टी कार्यकर्ता लोगों तक अनाज के पैकेट पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 14 दिन में 388000 से अधिक लोगों को भोजन परोसा गया है. वहीं 73000 से अधिक परिवारों को राशन दिया गया है. जबकि महिला मोर्चा की ओर से 192000 मास्क बांटे जा चुके हैं.

रांची: बीजेपी ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गोदाम में अनाज भरे हैं, लेकिन उन्हें गरीबों तक पहुंचाने में राज्य सरकार विफल है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने 3 महीने का अनाज राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिया है. जिसके वितरण की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर है. लेकिन राशन दुकानें बंद हैं और गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत दुमका, जामताड़ा और रामगढ़ जिलों से आ रही है.

अनाज वितरण को प्रभावित किया जा रहा है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में भूख से हो रही कथित मौत की खबरें लगातार आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिलों में प्रशासनिक पदाधिकारी भाजपा और अन्य कई संस्थान गरीबों तक पहुंचाए जा रहे भोजन और राशन वितरण को भी रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य जनक है.

'जांच की चिंता सरकार को नहीं'
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में मेडिकल जांच की चिंता सरकार को नहीं है. उन्होंने कहा कि धनबाद मेडिकल अस्पताल में पिछले 5 दिनों से वायरस जांच की मशीन पड़ी है. उसका डेमो भी नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि धनबाद हॉस्पिटल से संथाल परगना, कोयलांचल और हजारीबाग प्रमंडल के मरीजों की जांच हो सकती है. साथ ही उन्होंने जांच केंद्र जल्द ही शुरू करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन पर भारी अंधविश्वास, पेड़ पर त्रिशूल-डमरू को देखने उमड़े लोग


लॉकडाउन के दौरान बांटे गए अनाज और परोसा भोजन
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान लगातार पार्टी कार्यकर्ता लोगों तक अनाज के पैकेट पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 14 दिन में 388000 से अधिक लोगों को भोजन परोसा गया है. वहीं 73000 से अधिक परिवारों को राशन दिया गया है. जबकि महिला मोर्चा की ओर से 192000 मास्क बांटे जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.