रांची: बीआईटी मेसरा की ओर से अपने विभिन्न सेंटरों के लिए फैकल्टी की नियुक्ति करने को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है. इसके तहत बीआईटी मेसरा, लालपुर, देवघर, जयपुर और पटना के लिए नियुक्तियां मांगी गई हैं.
विद्यार्थियों के पठन-पाठन सुचारू हो इसे देखते हुए बीआईटी मेसरा की और से फैकल्टी की बहाली को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है. 15 फरवरी तक आवेदकों से आवेदन मांगा गया है. बीआईटी मेसरा और लालपुर एक्सटेंशन सेंटर के लिए कुल 16 विभागों के लिए फैकल्टी की नियुक्ति होनी है. इसमें आर्किटेक्चर, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के अलावे विभिन्न विभागों के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना है. वहीं, बीआईटी के अन्य प्रदेशों के संस्थानों के लिए भी नियुक्तियां मांगी गई है, जो विभिन्न विभागों के लिए है. पटना केंपस के लिए 52 और जयपुर के लिए 9 फैकल्टी नियुक्त किए जाएंगे. असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए नियुक्ति मांगी गई हैं.
आरआरबी एनटीपीसी ग्रैजुएट की परीक्षा
आरआरबी की एनटीपीसी ग्रेजुएट परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच आयोजित होगी. इसके लिए झारखंड में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 23 लाख 47 हजार 416 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में देशभर से 1 करोड़ 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. देशभर में 621 और झारखंड में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रांची में भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं: 26 दिसंबर को होगा वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे शामिल
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण
राउंड टेबल इंडिया संस्थान के तत्वाधान में क्रिसमस के मौके पर बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया. राउंडटेबल संस्थान हमेशा ही गरीब बच्चों के उत्थान के लिए काम करता है और इसी के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए स्कूल बैग का वितरण क्रिसमस के मौके पर इस संस्थान की ओर से किया गया है. इस संस्थान के मेंबर आदित्य विक्रम जयसवाल ने इसकी जानकारी दी है.