रांची: पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पहले तो बाइक की चोरी किया करता था और फिर बाइक के मालिक को फोन कर उनसे बाइक छोड़ने के एवज में पैसे की डिमांड किया करता था. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक उम्दा किस्म का नाइन एमएम का पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः खेल विभाग के दफ्तर में कई महीनों से पड़ी हैं किताबें, अधिकारियों को नहीं जानकारी
कैसे हुई गिरफ्तारी
लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह रांची के मोरहाबादी मैदान के पास से एक बाइक चोरी कर ली गई थी. बाइक मालिक की ओर से थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई थी. पुलिस अभी बाइक चोर की तलाश में जुटी ही थी कि बाइक के मालिक ने पुलिस को बताया कि एक शख्स ने उसे फोन कर यह कहा है कि उसकी बाइक उसके पास है और अगर उसे बाइक वापस चाहिए तो वह 12 हजार लेकर उसके पास आ जाए वह उसकी बाइक वापस कर देगा.
पुलिस के जाल में फंसा अपराधी
मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाया और सादे लिबास में दो पुलिसकर्मियों के साथ बाइक मालिक को अपराधी के पास भेज दिया. जैसे ही पुलिसकर्मियों के साथ बाइक मालिक अपराधी के पास पहुंचा और अपना परिचय दिया तो अपराधी ने उससे पैसे की मांग की पैसे देने की बात कही जैसे ही बाइक मालिक ने अपराधी को पैसा देना चाहा पीछे से सादे लिबास में मौजूद दोनों पुलिसकर्मियों ने अपराधी कुलदीप बैठा को धर दबोचा.
जमकर हुआ संघर्ष
जैसे ही अपराधी कुलदीप बैठा को लगा कि सादे लिबास में पुलिस वाले हैं वह उनसे ही भिड़ गया और अपने कमर में रखे पिस्टल को निकालकर उसे कॉक करने लगा लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे धर दबोचा. अपराधी को पकड़ने के लिए दोनों पुलिस कर्मियों को काफी संघर्ष करना पड़ा. अपराधी पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करना चाह रहा था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया.
लोहरदगा का है अपराधी
गिरफ्तार कुलदीप बैठा के पास से पुलिस ने एक बेहद उम्दा किस्म का नाइन एमएम पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है. कुलदीप बैठा झारखंड के लोहरदगा का रहने वाला है और कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है. गिरफ्तार अपराधी ने जिस बाइक की चोरी की थी वह भी उसके पास से बरामद कर लिया गया है. कुलदीप बैठा इससे पहले भी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है.