ETV Bharat / city

बिहार चुनाव के ऐलान के बाद रिम्स परिसर में बढ़ी बिहार की गाड़ियों संख्या, क्या है वजह पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:07 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयोग की तरफ से की गई वैसे ही रांची के रिम्स में बिहार के नेताओं की आवाजाही तेज हो गई. क्योंकि रिम्स में इलाज करवा रहे लालू यादव के आशीर्वाद के बाद ही बिहार चुनाव में नेता अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं.

bihar-number
रिम्स परिसर में खड़ी गाड़ियां

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही झारखंड में हलचल तेज हो गई है, इसका सिर्फ एक कारण यह है कि बिहार के दिग्गज नेता और बिहार की राजनीति के केंद्र माने जाने वाले लालू यादव फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची में हैं. जैसे ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयोग की तरफ से की गई है. वैसे ही रांची के रिम्स में बिहार के नेताओं की आवाजाही तेज हो गई. क्योंकि रिम्स में इलाज करवा रहे लालू यादव के आशीर्वाद के बाद ही बिहार चुनाव में नेता अपनी दावेदारी पेश कर जीत सकते हैं.

जायजा लेते संवाददाता हितेश


शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, हालांकि शनिवार का दिन लालू यादव के लिए मुलाकात का दिन होता है और जेल मैनुअल और कानूनी रूप से तीन लोगों को मुलाकात करने की अनुमति मिलती है, लेकिन इस शनिवार को नजारा कुछ अलग था, बिहार विधानसभा चुनाव में अपने टिकट और विधानसभा पर लोगों के बीच प्रभाव बनाने के लिए लालू यादव से आशीर्वाद लेनेवाले नेताओं की भीड़ देखी गई. रिम्स के केली बंगलो के बाहर अमूमन वही गाड़ियां लगी रहती थी जो डॉक्टरों की होती थी या फिर झारखंड के विभिन्न जिलों से सीरियस मरीज आते थे. लेकिन इस शनिवार झारखंड नंबर की गाड़ियां कम और बिहार नंबर की गाड़ियों की संख्या ज्यादा देखी गई क्योंकि बिहार से आने वाले नेता अपने-अपने गाड़ियों से सीधा रिम्स पहुंचे.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर, कहा- लालू यादव से हैं पुराने संबंध


अमूमन झारखंड की गाड़ियों के नंबर प्लेट में जेएच लिखा रहता है लेकिन इस शनिवार रिम्स के केली बंगलो के बाहर लगी ज्यादातर गाड़ियों की नंबर प्लेट में बीआर लिखा हुआ था. इसका एकमात्र यही कारण था कि लालू यादव से मिलनेवाले नेताओं की आवाजाही लगातार जारी है. हालांकि कई नेता लालू यादव से मिलने के लिए चोर दरवाजे से भी कोशिश करते हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी में इनका यह प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चोरी चुपके मिलने में सफल हो जा रहे हैं.

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही झारखंड में हलचल तेज हो गई है, इसका सिर्फ एक कारण यह है कि बिहार के दिग्गज नेता और बिहार की राजनीति के केंद्र माने जाने वाले लालू यादव फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची में हैं. जैसे ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयोग की तरफ से की गई है. वैसे ही रांची के रिम्स में बिहार के नेताओं की आवाजाही तेज हो गई. क्योंकि रिम्स में इलाज करवा रहे लालू यादव के आशीर्वाद के बाद ही बिहार चुनाव में नेता अपनी दावेदारी पेश कर जीत सकते हैं.

जायजा लेते संवाददाता हितेश


शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, हालांकि शनिवार का दिन लालू यादव के लिए मुलाकात का दिन होता है और जेल मैनुअल और कानूनी रूप से तीन लोगों को मुलाकात करने की अनुमति मिलती है, लेकिन इस शनिवार को नजारा कुछ अलग था, बिहार विधानसभा चुनाव में अपने टिकट और विधानसभा पर लोगों के बीच प्रभाव बनाने के लिए लालू यादव से आशीर्वाद लेनेवाले नेताओं की भीड़ देखी गई. रिम्स के केली बंगलो के बाहर अमूमन वही गाड़ियां लगी रहती थी जो डॉक्टरों की होती थी या फिर झारखंड के विभिन्न जिलों से सीरियस मरीज आते थे. लेकिन इस शनिवार झारखंड नंबर की गाड़ियां कम और बिहार नंबर की गाड़ियों की संख्या ज्यादा देखी गई क्योंकि बिहार से आने वाले नेता अपने-अपने गाड़ियों से सीधा रिम्स पहुंचे.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर, कहा- लालू यादव से हैं पुराने संबंध


अमूमन झारखंड की गाड़ियों के नंबर प्लेट में जेएच लिखा रहता है लेकिन इस शनिवार रिम्स के केली बंगलो के बाहर लगी ज्यादातर गाड़ियों की नंबर प्लेट में बीआर लिखा हुआ था. इसका एकमात्र यही कारण था कि लालू यादव से मिलनेवाले नेताओं की आवाजाही लगातार जारी है. हालांकि कई नेता लालू यादव से मिलने के लिए चोर दरवाजे से भी कोशिश करते हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी में इनका यह प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चोरी चुपके मिलने में सफल हो जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.