पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश: जिले के द्वारपूरी में झारखंड और बिहार के प्रवासी मजदूर लगातार अपने घर जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सारे मजदूर अनापर्थी, द्वारापुड़ी और कट्ट्रानिकोना लघु उद्योगों में काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के पहले से ही वहां काम कर रहे थे. मजदूरों ने बताया कि अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें घर जाने की परमिट दे दी. उसके बाद एमआरओ ऑफिस से उन्हें राजमंडी से ट्रेन पकड़ कर घर जाने को कहा गया, लेकिन जब सारे लोग राजमंडी पहुंचे तो उन्हें वहां से भगाया गया. राजमंडी में प्रशासन ने बताया कि ट्रेन कैंसिल है.
ये भी पढ़ें- रांची से विमान सेवा की हुई शुरूआत, जानिए उड्डयन मंत्रालय का दिशा निर्देश
अब मजदूरों के पास रहने-खाने की समस्या आ गई है. इन सब के बाद मजदूरों ने अपने राज्य सरकार और पूर्वी गोदावरी प्रशासन से घर भेजे जाने की मांग की हैं.