ETV Bharat / city

बिहार के ठेकेदार ने रांची की कंपनी से की 9.50 करोड़ की ठगी, लालपुर थाने में FIR दर्ज

author img

By

Published : May 21, 2021, 10:06 AM IST

बिहार के रहने वाले एक ठेकेदार ने रांची की एक कंपनी को करोड़ों का चूना लगाया है. इस मामले में कंपनी के अकाउंट सेक्शन की ओर से रांची के लालपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी ठेकेदार ने पहले कंपनी का भरोसा जीता फिर इस घटना को अंजाम दिया.

Bihar contractor cheated 9.50 crore from a company in Ranchi
लालपुर थाना

रांचीः झारखंड में कई क्षेत्रों में काम करनी वाली कंपनी विजेता प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाले ठेकेदार ने कंपनी के 9.50 करोड़ गबन कर लिये हैं. इस मामले को लेकर कंपनी के अकाउंट सेक्शन की ओर से रांची के लालपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. मामले का आरोपी बिहार का रहने वाला अमित कुमार सिंह नामक युवक है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में ट्रैक्टर फाइनेंस कराने के नाम पर पुलिसकर्मी से लाखों की धोखाधड़ी, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

क्या है पूरा मामला

कंपनी की ओर से दर्ज कराए गए प्राथमिकी में यह बताया गया है कि विजेता प्रोजेक्ट को बिहार में जल संसाधन विकास विभाग की ओर से डैम बनाने का काम मिला हुआ था. इस दौरान पटना के रहने वाले अमित कुमार सिंह ने कंपनी से संपर्क कर यह बताया कि उसे पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने का लंबा अनुभव है और वह डैम का निर्माण कार्य करना चाहता है. इस दौरान अमित सिंह लगातार कंपनी के रांची स्थित ऑफिस आता रहा. इस दौरान कंपनी का अमित पर भरोसा बढ़ गया और कंपनी ने पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर डैम निर्माण का काम अमित को दे दिया.

भरोसा जीता फिर लगाया चूना

एकरारनामा के आधार पर काम के एवज में कंपनी के प्रबंध निदेशक ने एसबीआई की पटना स्थित मुख्य शाखा में चालू खाता खोला. चालू खाते के कुछ सादे चेक पर हस्ताक्षर कर प्रबंध निदेशक ने अमित कुमार सिंह को दे दिया. अमित कुमार सिंह ने शुरुआत में बेहतर तरीके से काम किया और कंपनी का भरोसा भी जीता. कुछ समय बाद गलत तरीके से अमित कुमार सिंह ने मंगलमूर्ति कंस्ट्रक्शन के नाम से एक फर्म बनाकर पांच करोड़ 62 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में स्थानांतरित कर लिया. अमित कुमार सिंह ने जलाशय परियोजना का काम भी रोक दिया और उसके बाद कंपनी के नाम पर विभिन्न आपूर्तिकर्ता के 3 करोड़ 82 लाख रुपये को भी हड़प लिया. इस तरह अमित ने कंपनी को कुल 9.44 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.

जांच में जुटी पुलिस

लालपुर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही इस मामले में लालपुर पुलिस अमित को नोटिस भेजेगी. पुलिस की तरफ से ठगी के शिकार कंपनी से कुछ और दस्तावेज मांगे गए हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रांचीः झारखंड में कई क्षेत्रों में काम करनी वाली कंपनी विजेता प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाले ठेकेदार ने कंपनी के 9.50 करोड़ गबन कर लिये हैं. इस मामले को लेकर कंपनी के अकाउंट सेक्शन की ओर से रांची के लालपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. मामले का आरोपी बिहार का रहने वाला अमित कुमार सिंह नामक युवक है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में ट्रैक्टर फाइनेंस कराने के नाम पर पुलिसकर्मी से लाखों की धोखाधड़ी, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

क्या है पूरा मामला

कंपनी की ओर से दर्ज कराए गए प्राथमिकी में यह बताया गया है कि विजेता प्रोजेक्ट को बिहार में जल संसाधन विकास विभाग की ओर से डैम बनाने का काम मिला हुआ था. इस दौरान पटना के रहने वाले अमित कुमार सिंह ने कंपनी से संपर्क कर यह बताया कि उसे पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने का लंबा अनुभव है और वह डैम का निर्माण कार्य करना चाहता है. इस दौरान अमित सिंह लगातार कंपनी के रांची स्थित ऑफिस आता रहा. इस दौरान कंपनी का अमित पर भरोसा बढ़ गया और कंपनी ने पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर डैम निर्माण का काम अमित को दे दिया.

भरोसा जीता फिर लगाया चूना

एकरारनामा के आधार पर काम के एवज में कंपनी के प्रबंध निदेशक ने एसबीआई की पटना स्थित मुख्य शाखा में चालू खाता खोला. चालू खाते के कुछ सादे चेक पर हस्ताक्षर कर प्रबंध निदेशक ने अमित कुमार सिंह को दे दिया. अमित कुमार सिंह ने शुरुआत में बेहतर तरीके से काम किया और कंपनी का भरोसा भी जीता. कुछ समय बाद गलत तरीके से अमित कुमार सिंह ने मंगलमूर्ति कंस्ट्रक्शन के नाम से एक फर्म बनाकर पांच करोड़ 62 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में स्थानांतरित कर लिया. अमित कुमार सिंह ने जलाशय परियोजना का काम भी रोक दिया और उसके बाद कंपनी के नाम पर विभिन्न आपूर्तिकर्ता के 3 करोड़ 82 लाख रुपये को भी हड़प लिया. इस तरह अमित ने कंपनी को कुल 9.44 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.

जांच में जुटी पुलिस

लालपुर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही इस मामले में लालपुर पुलिस अमित को नोटिस भेजेगी. पुलिस की तरफ से ठगी के शिकार कंपनी से कुछ और दस्तावेज मांगे गए हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.