ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ राज्यभर में चल रहा अभियान, अब जारी हुआ वट्सअप नंबर, दे सकते है आम लोग भी सूचना - आम लोग भी पुलिस को दे सकते हैं सूचना

झारखंड में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. राज्य के सभी जिलों की पुलिस उत्पाद विभाग के साथ मिलकर अभियान चला रही है. कार्रवाई में तेजी लाने के लिए अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं.

Big campaign against drugs in Jharkhand
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:27 PM IST

रांची: झारखंड में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. राज्य के सभी जिलों की पुलिस उत्पाद विभाग के साथ मिलकर अभियान चला रही है. कार्रवाई में तेजी लाने के लिए अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. इस नंबर के माध्यम से आम लोग भी पुलिस तक नशे के कारोबारियों की सूचना पहुंचा सकते हैं.

Big campaign against drugs in Jharkhand
जिलों के लिए व्हाट्सएप नंबर

24 जिलों के लिए जारी हुआ नंबर
झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से 24 जिलों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों के माध्यम से आम लोग अवैध शराब, नशीले पदार्थों, जुआ और अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी सीधे पुलिस तक दे सकते हैं. पुलिस विभाग वैसे तमाम नंबरों को पूरी तरह से गुप्त रखेगा, जिन लोगों के जरिए तस्करों की जानकारी दी जाएगी. इन व्हाट्सएप्प नंबरों पर पुलिस के पास तस्वीर भी भेजी जा सकती है.

राज्यभर में चल रहा अभियान
डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर दो हफ्ते तक रोजाना अभियान चलाने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है. राज्य पुलिस की तरफ से अभियान चलाए जाने के बाद अगर किसी इलाके में अवैध शराब का निर्माण या ड्रग्स की बिक्री होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय थानेदारों की होगी. राज्य पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के पहले ही दिन राजधानी रांची के मुरी, बंडू, अनगड़ा, कांके, सोनाहातू, तमाड़, नामकुम, तुपुदाना, खलारी, रातू थाने में अभियान के दौरान 2615 किलो जावा महुआ, 122 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला, सुनिए लाभुक छात्रा और संदिग्ध स्कूल संचालक की जुबानी


कहां-कहां क्या बरामदगी
अभियान के दौरान खूंटी में पुलिस ने चार अफीम तस्करों की गिरफ्तारी की, वहीं एक किलो अफीम भी बरामद किया. लोहरदगा में गुटखा, देशी शराब की बरामदगी भंडरा, कुडू, लोहरदगा थाने से हुई है. वहीं गुमला से 2 किलो गांजा, अवैध देशी व विदेशी शराब की बड़ी खेप, सिमडेगा में तकरीबन 250 किलोग्राम जावा महुआ, जमशेदपुर में 170 लीटर अवैध शराब व एक अवैध शराब बनाने का अड्डा नष्ट किया गया है. वहीं चाईबासा में भी गोयना नदी के किनारे से 50 किलोग्राम जावा महुआ, मुफ्फसिल इलाके से देशी शराब की बरामदगी हुई है. सरायकेला में 55 लीटर महुआ शराब, 3.48 ग्राम की 29 पुड़िया, पलामू में 102 लीटर शराब, 1019 ग्राम जावा महुआ, गढ़वा में 55 लीटर अवैध शराब, लातेहार में 15 लीटर अवैध शराब व 15 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. धनबाद-बोकारो में भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद किया गया.

रांची: झारखंड में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. राज्य के सभी जिलों की पुलिस उत्पाद विभाग के साथ मिलकर अभियान चला रही है. कार्रवाई में तेजी लाने के लिए अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. इस नंबर के माध्यम से आम लोग भी पुलिस तक नशे के कारोबारियों की सूचना पहुंचा सकते हैं.

Big campaign against drugs in Jharkhand
जिलों के लिए व्हाट्सएप नंबर

24 जिलों के लिए जारी हुआ नंबर
झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से 24 जिलों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों के माध्यम से आम लोग अवैध शराब, नशीले पदार्थों, जुआ और अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी सीधे पुलिस तक दे सकते हैं. पुलिस विभाग वैसे तमाम नंबरों को पूरी तरह से गुप्त रखेगा, जिन लोगों के जरिए तस्करों की जानकारी दी जाएगी. इन व्हाट्सएप्प नंबरों पर पुलिस के पास तस्वीर भी भेजी जा सकती है.

राज्यभर में चल रहा अभियान
डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर दो हफ्ते तक रोजाना अभियान चलाने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है. राज्य पुलिस की तरफ से अभियान चलाए जाने के बाद अगर किसी इलाके में अवैध शराब का निर्माण या ड्रग्स की बिक्री होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय थानेदारों की होगी. राज्य पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के पहले ही दिन राजधानी रांची के मुरी, बंडू, अनगड़ा, कांके, सोनाहातू, तमाड़, नामकुम, तुपुदाना, खलारी, रातू थाने में अभियान के दौरान 2615 किलो जावा महुआ, 122 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला, सुनिए लाभुक छात्रा और संदिग्ध स्कूल संचालक की जुबानी


कहां-कहां क्या बरामदगी
अभियान के दौरान खूंटी में पुलिस ने चार अफीम तस्करों की गिरफ्तारी की, वहीं एक किलो अफीम भी बरामद किया. लोहरदगा में गुटखा, देशी शराब की बरामदगी भंडरा, कुडू, लोहरदगा थाने से हुई है. वहीं गुमला से 2 किलो गांजा, अवैध देशी व विदेशी शराब की बड़ी खेप, सिमडेगा में तकरीबन 250 किलोग्राम जावा महुआ, जमशेदपुर में 170 लीटर अवैध शराब व एक अवैध शराब बनाने का अड्डा नष्ट किया गया है. वहीं चाईबासा में भी गोयना नदी के किनारे से 50 किलोग्राम जावा महुआ, मुफ्फसिल इलाके से देशी शराब की बरामदगी हुई है. सरायकेला में 55 लीटर महुआ शराब, 3.48 ग्राम की 29 पुड़िया, पलामू में 102 लीटर शराब, 1019 ग्राम जावा महुआ, गढ़वा में 55 लीटर अवैध शराब, लातेहार में 15 लीटर अवैध शराब व 15 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. धनबाद-बोकारो में भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.