रांची: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी के उम्मीदवारों की पहली सूची लेकर भोला यादव रिम्स के केली बंगले पहुंचे थे, लेकिन भोला यादव को जेल मैनुअल हवाला देते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात नहीं करने दिया गया.
राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के लिस्ट फाइनल कर चुका है, जिसे लेकर भोला यादव रिम्स के केली बंगले पहुंचे थे, लेकिन जेल मैनुअल का हवाला देते हुए उन्हें लालू प्रसाद यादव से मिलने नहीं दिया गया. हालांकि, सूची को जेल में जमा करने को कहा गया है जहां से लालू प्रसाद यादव के पास वह सूची भेज दी जाएगी. लालू प्रसाद के द्वारा सूची पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी. यह दूसरी बार होगा जब लालू प्रसाद यादव जेल में रहते हुए उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों कहते हैं अटल रोहतांग टनल को 'दोस्ती की सुरंग'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पास यह पहली सूची आई है, जिस पर लालू प्रसाद यादव का हस्ताक्षर होना है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगाएंगे जिसके बाद उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल दिया जाएगा. बिहार चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव से आरजेडी समर्थकों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसको लेकर बीजेपी लगातार जेल मैनुअल तोड़ने का आरोप लगा रही है.