पटनाः भोजपुरी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भोजपुरी सिनेमा जगत में विविधताओं और बेहतर कंटेंट के कारण आधुनिक पैमाने पर इसका नतीजा बेहतर आ रहा है. कई एक्टर, गायक, सुपरस्टार और अभिनेत्रियों के अभिनय ने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाया है. भोजपुरी के लोकप्रिय गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra Exclusive Interview) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
इसे भी पढ़ें- 'ये जो एल्बम के कलाकार हैं... छीछालेदर किए हैं' पवन सिंह-खेसारी विवाद पर बोलीं अक्षरा सिंह
राकेश मिश्रा ने भोजपुरी (Rakesh Mishra Interview With Etv Bharat) को लेकर कहा कि सीधी बात रखने का एक ही फंडा है. वे अपने गानों में भी ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इसे लोग आसानी से समझ सकते हैं. राकेश बताते हैं कि भोजपुरी माटी में पलने बढ़ने का उन्हें काफी गर्व है. भोजपुरी बहुत ही मीठी भाषा है. यही कारण है कि बाहर में जब कोई लोग भोजपुरी बोलते हैं तो दूसरे लोग बड़े आकर्षक भाव से उन्हें देखते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री काफी ग्रो कर चुकी है: राकेश मिश्रा
राकेश मिश्रा ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री अभी काफी ग्रो कर चुकी है, और ग्रोइंग स्टेज में भी है. भोजपुरी परिवार काफी बड़ा हो चुका है. अब इसे सिस्टमैटिक तरीके से ढालने की जरूरत है. भोजपुरी इंडस्ट्री का बिजनेस भी काफी बढ़ रहा है. राकेश मिश्रा ने कहा कि अभी के समय भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करनी होती है तो यूपी, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि जगहों का रुख करना पड़ता है. अभी के समय में देखें तो यूपी के विभिन्न जिलों में 60% होटल इसलिए फुल हैं कि वहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग चल रही है. इससे वहां के लोगों रोजगार भी मिल रहा है.
ऐसी व्यवस्था अपने बिहार प्रदेश में भी होनी चाहिए क्योंकि यहां भी वाल्मीकिनगर, छपरा, सिवान, राजगीर, सीतामढ़ी, गया और अन्य कई खूबसूरत स्थल हैं, जहां अगर अच्छी व्यवस्था कर दी जाए तो फिल्मों की शूटिंग की पर्याप्त संभावनाएं हैं. इससे बहुत बड़ा रोजगार सृजन भी होगा.
जबकि, प्रदेश में सरकार और मंत्री दावा करते हैं कि फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रदेश में पर्याप्त संभावनाएं विकसित की जा रही हैं. बिहार में फिल्मों की शूटिंग हो इसके लिए कई स्कीम चलाए जा रहे हैं. इसपर राकेश मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. सरकार अगर दावा कर रही है तो यह जरूर चल रहा होगा और आने वाले दिनों में दिखेगा. लेकिन वर्तमान स्थिति यही वजह है कि आज फिल्मों के शूटिंग के लिए उन लोगों को गुजरात राजस्थान उत्तर प्रदेश झारखंड जैसे प्रदेशों का रुख करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- काजल किसे मानती हैं अपना 'भगवान'.. पवन-खेसारी विवाद पर क्या है उनकी राय... आप भी सुनिए
राकेश मिश्रा ने बताया कि वह भोजपुरी के एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम (Rakesh Mishra Upcoming Movie) कर रहे हैं. उन्हें यह पूरा विश्वास है कि भोजपुरी में अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है. और ना ही ऐसा प्रोजेक्ट आने वाले कुछ दिनों में आएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर वह पिछले ढाई साल से काम कर रहे हैं. इसकी वजह से ही 2 सालों से उनकी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. इस फिल्म के लिए वह ढाई वर्षों से काम कर रहे हैं.
राकेश मिश्रा ने कहा कि वे अभी इस फिल्म को डिस्क्लोज नहीं करेंगे. खरमास के बाद नए साल में वे इस फिल्म की घोषणा करेंगे. राकेश ने दावा किया कि फिल्म के नाम से लोगों को यह अहसास होगा कि इस फिल्म में जरुर कोई बात है. यह काफी बड़े बजट की फिल्म है. इसे बड़े पर्दे पर रिलिज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- स्थानीय कलाकारों को बॉलीवुड की फिल्मों में मिल रहा है काम, फिल्मेकर की पहली पसंद है झारखंड के कलाकार
राकेश मिश्रा ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री का आने वाला भविष्य काफी सुनहरा है. दिन प्रतिदिन इंडस्ट्री ग्रो कर रही है. उन्होंने बताया कि कभी वे तीन हजार रुपये में गाने की शूटिंग करते थे, लेकिन अब सात लाख रुपये में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाबी में महंगे गाने बन रहे हैं, उसी तरह से भोजपुरी सिनेमा भी बड़े बजट की ओर बढ़ रही है.