रांची: कहा जाता है कि अगर आप में जज्बा और जुनून है तो कुछ भी असंभव नहीं है. ऐसा ही कर दिखाया केरल के रहने वाले बशीर ने. पंजाब में शिक्षक की नौकरी कर रहे बशीर (Bashir) देश की शिक्षा व्यवस्था और किसानों की खराब हालत को सुधारने के लिए देश भ्रमण पर निकले हैं. देश भ्रमण के लिए बशीर ने साइकल को माध्यम बनाया है, क्योंकि उनका मानना है कि साइकिल से ही हम किसी चीज को बेहतर तरीके से देख सकते हैं.
इसे भी पढे़ं: हैदराबाद के अब्दुल की कार देख हर कोई हो जाता हैरान, दोस्ती का संदेश लेकर कर रहे हैं देश भ्रमण
बशीर ने बताया कि साइकिल को सवारी बनाने का मुख्य कारण यह भी है कि लोगों को इंधन वाली वाहनों का प्रयोग कम करने का संदेश दिया जा सके, ताकि पर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो सके. बशीर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वह साल के ग्यारह महीने अपनी नौकरी करते हैं और एक महीने देश यात्रा पर निकल जाते हैं, ताकि वर्तमान में किसानों की हालत को जान सकें, साथ ही साथ देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था को भी जानकारी भी मिल सके.
बशीर गरीब बच्चों को देते हैं शिक्षा
बशीर ने बताया कि उनकी एक संस्था है जो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षित करती है. अपनी यात्रा के माध्यम से वह विभिन्न गांव में घूम-घूम कर बच्चों को चिन्हित करते हैं और फिर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा देकर शिक्षित करते हैं. उन्होंने बताया कि आज से कुछ साल पहले तक लोगों का मानना था कि बिहार-झारखंड के क्षेत्रों में जाना खतरों से खाली नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने सफर के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि अब झारखंड और बिहार में शिक्षा स्तर बढ़ा है. लोग विकसित हो रहे हैं. इससे पहले भी बशीर मोटरसाइकिल और कार से देश भ्रमण कर चुके हैं.
इसे भी पढे़ं: सदन के अंदर उठेगा लैंड बैंक और 27% आरक्षण का मुद्दा, आजसू ने कहा- पार्टी का नहीं सरकार का होना चाहिए एजेंडा
बशीर की हो रही सराहना
शिक्षक बशीर इस साल साइकिल से देश भ्रमण पर निकले हैं. इस दौरान वो ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से मिलकर उनके विकास के लिए अपनी संस्था (Rupnagar pedallers and runners association) के माध्यम से मदद करने में जुटे हैं. बशीर के इस प्रयास का लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. कई लोग साइकिल और उनके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.