रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने वर्ष 2017 में आयोजित मोमेंटम झारखंड में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कराने का आग्रह किया है.
बंधु तिर्की ने अपने पत्र में कहा है कि जनसभा नामक संस्थान ने 2017 में आयोजित मोमेंटम झारखंड में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है. उनकी तरफ से तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और कई बड़े पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी में 100 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले की शिकायत की है. एसीबी को सौंपी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मोमेंटम झारखंड में बिना कैबिनेट के स्वीकृति के ही बजट बढ़ाकर राशि की बंदरबांट की गई है. जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा तत्कालीन मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उद्योग विभाग के निदेशक के रवि कुमार, सीआईआई के राहुल सिंह,मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव संजय कुमार और ओएसडी सुनील कुमार वर्णवाल को आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: लॉकडाउन में सक्रिय हैं साइबर अपराधी, 10वीं की परीक्षा में मार्क्स बढ़ाने के लिए मांग रहे रुपये
इन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है. जितना पैसा खर्च हुआ उस अनुरूप ना तो निवेश आया और ना युवाओं को रोजगार मिला. वहीं अधिकारियों ने मोमेंटम झारखंड के नाम पर जनता के पैसों से विदेशों में भ्रमण किया. निवेश के नाम पर घोटाला हुआ. इस मामले में हाई कोर्ट में पीआईएल भी दायर है, इसके साथ ही मोमेंटम झारखंड के लिए प्रारंभिक बजट 8.30 करोड़ था. जो बाद में 16.94 करोड़ हो गया, इसके बाद यह राशि बढ़कर 100 करोड़ रुपए हो गई. इस पर कैबिनेट की भी स्वीकृति नहीं ली गई, इसका तत्कालीन मंत्री सरयू राय ने भी विरोध किया था.