रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा है कि जनहित के मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों की बातों को हर हाल में पदाधिकारियों को सुनना पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक बंधु तिर्की से लातेहार उपायुक्त ने किस संदर्भ में ऐसी बातें कही हैं इस पूरे प्रकरण को समझना पड़ेगा.
झारखंड प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने पिछले दिनों झारखंड दौरे पर पदाधिकारियों को चेतावनी दी थी कि उन्हें जनप्रतिनिधियों की सुननी पड़ेगी, नहीं तो संगठन पहले आग्रह फिर सत्याग्रह करेगा. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी बंधु तिर्की और लातेहार उपायुक्त के वायरल वीडियो के मसले पर कहा है कि जनप्रतिनिधियों की बात पदाधिकारियों को सुननी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन को डीएमएफटी का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए. इसे लेकर बंधु तिर्की के द्वारा लातेहार उपायुक्त से आग्रह किया गया था. लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा अपनी तरफ से क्यों ऐसी बातें रखी गयीं यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ कम्युनिकेशन गैप हुआ होगा.
वहीं, इस मामले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखा है. उन्होंने लातेहार के डीसी को स्थानांतरित करते हुए निलंबित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि डीसी लातेहार का आचरण और कार्यशैली अत्यंत निंदनीय तो है ही इसके साथ साथ जिस जनप्रतिनिधि के साथ उनकी बातचीत हो रही है उनकी भी भूमिका अत्यंत निंदनीय, गंदी और तुष्टीकरण की राजनीति से भरपूर नजर आती है. रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेसी विधायक के मन में अपने कर्तव्य और संविधान के प्रति ली गई शपथ पर आस्था होती तो वह खुद ब खुद इस पूरी घटना की शिकायत वरीय अधिकारियों से करते या राज्य के नेताओं को बताते जो कि उन्होंने नहीं किया. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस विधायक केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति जानते हैं और उनमें आदिवासी समाज की बच्चियों के प्रति कोई संवेदना नहीं है.
वायरल ऑडियो पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह ने भी लातेहार डीसी के कार्यशैली की आलोचना करते हुए कहा है कि वे पहले से ही विवादों में रहे हैं. उनका एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है. डीसी के ऑडियो तो साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने जैसा है. उन्होंने कहा कि जब सत्तारूढ़ दल के निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ उनका ऐसा व्यवहार है तो आम जनता से कैसा वर्ताव करेंगे.
ये भी पढ़ें: लातेहार डीसी अबु इमरान ने विधायक बंधु तिर्की को कहा-सेंसेटिव है मेरा इलाका, वीडियो वायरल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पदभार संभालने के 25 दिन बाद पहली बार आलाकमान से मिलने दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला अध्यक्षों और प्रकोष्ठ विभाग के साथ बैठक की गई. कार्यकर्ताओं की मनसा को समझने का प्रयास किया गया. संगठन को किस तरह मजबूत करना है लोगों से विचार विमर्श किया गया. अब आलाकमान तक यह बात पहुंचाने दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने की जो वह योजना बना रहे हैं. उस पर सहमति लेनी है और किस तरह के परिवर्तन करने हैं. सरकार और संगठन से कार्यकर्ता क्या अपेक्षा रखते हैं. इन सारी बातों पर चर्चा होगी. वहीं, जिला अध्यक्षों के बदलाव को लेकर कहा कि पिछले दिनों जिला अध्यक्षों की बैठक में बात हुई थी और उन्होंने कहा भी कहा था कि अपने हिसाब से टीम बनाइए, ताकि ज्यादा से ज्यादा काम हो सके और पंचायत स्तर तक संगठन पहुंच सके. उस पर भी चर्चा होगी.
राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को 10 रुपये में धोती, साड़ी, लूंगी मुहैया कराने की योजना की शुरुआत को लेकर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जब भी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के सामने बात रखी जाती है तो उसे वह संजीदगी से लेते हैं. पार्टी के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से भी आग्रह किया गया था कि पूजा से पहले धोती, साड़ी का लाभ कम कीमत पर लोगों को मिल सके. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करेंगे कि वह अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाए.