ETV Bharat / city

मांडर उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की करेंगी नामांकन, पिता की राजनीतिक विरासत को बढ़ाएंगी आगे - Jharkhand news

शिल्पी नेहा तिर्की फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ पिता बंधु तिर्की की राजनीतिक विरासत संभालेंगी. शिल्पी आज मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी.

Bandhu Tirkey
Bandhu Tirkey
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:23 AM IST

रांची: पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट की नौकरी भी छोड़ दी है. मांडर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज शिल्पा नेहा तिर्की नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. बंधु तिर्की ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि अभी तक कांग्रेस की ओर से उनकी पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नाम की घोषणा नहीं की गई है, परंतु उन्हें भरोसा है कि उनकी बेटी को ही कांग्रेस का टिकट मिलेगा. हालांकि बुधवार शाम को शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार बनाने की घोषणा भी हो गई.

ये भी पढ़ें- मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को, भारत चुनाव आयोग ने किया ऐलान

बंधु तिर्की को सजा मिलने के बाद से सीट खाली: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक बंधु तिर्की को सजा दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. जिसके बाद मांडर सीट खाली हो गई. ऐसे में बंधु तिर्की मांडर विधानसभा सीट से अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.

पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट है शिल्पा नेहा तिर्की: शिल्पी बेंगलुरु में ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में जॉब कर रही थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया है. बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर शिल्पा नेहा तिर्की अभी तक राजनीति से दूर रही हैं और परिस्थितिवश राजनीति में प्रवेश कर रही हैं.

बता दें कि 23 जून को होने वाले मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई. अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार से नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो 06 जून तक चलेगी. 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. 26 जून को वोटों की गिनती होगी.

रांची: पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट की नौकरी भी छोड़ दी है. मांडर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज शिल्पा नेहा तिर्की नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. बंधु तिर्की ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि अभी तक कांग्रेस की ओर से उनकी पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नाम की घोषणा नहीं की गई है, परंतु उन्हें भरोसा है कि उनकी बेटी को ही कांग्रेस का टिकट मिलेगा. हालांकि बुधवार शाम को शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार बनाने की घोषणा भी हो गई.

ये भी पढ़ें- मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को, भारत चुनाव आयोग ने किया ऐलान

बंधु तिर्की को सजा मिलने के बाद से सीट खाली: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक बंधु तिर्की को सजा दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. जिसके बाद मांडर सीट खाली हो गई. ऐसे में बंधु तिर्की मांडर विधानसभा सीट से अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.

पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट है शिल्पा नेहा तिर्की: शिल्पी बेंगलुरु में ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में जॉब कर रही थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया है. बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर शिल्पा नेहा तिर्की अभी तक राजनीति से दूर रही हैं और परिस्थितिवश राजनीति में प्रवेश कर रही हैं.

बता दें कि 23 जून को होने वाले मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई. अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार से नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो 06 जून तक चलेगी. 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. 26 जून को वोटों की गिनती होगी.

Last Updated : Jun 2, 2022, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.