रांची: ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी माने जाने वाले बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया है (Bacchu Yadav arrested by ed). बच्चू यादव की गिरफ्तारी रांची से की गई है. गौरतलब है कि ईडी के द्वारा 2 दिनों तक बच्चू यादव से पूछताछ की गई थी. बच्चू यादव की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें: CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक समेत तीन से ईडी ने की पूछताछ, नोटिस के बावजूद फिर नहीं पहुंचे दाहू
ईडी ने साहिबगंज के माइंस कारोबारी और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया है (Bacchu Yadav arrested by ed). गिरफ्तार करने के बाद बच्चू यादव को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद बच्चू यादव को रांची के कोतवाली थाना में स्थित हाजत में रखा गया है. शुक्रवार की सुबह कोर्ट में बच्चू यादव को पेश किया जाएगा. 8 जुलाई को ईडी की टीम ने बच्चू यादव के ठिकानें पर छापेमारी की थी. बच्चू को पंकज मिश्रा का सबसे खास सहयोगी माना जाता है.
ईडी ने छापेमारी के बाद बच्चू से पूछताछ भी की थी, लेकिन वह बाद में ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहा था. गुरुवार को भी ईडी ने बच्चू यादव, दाहू यादव और संजय दीवान को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों में केवल बच्चू यादव ही ईडी कार्यालय पहुंचा था. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दोपहर के करीब 2 बजे बच्चू यादव गुपचुप तरीके से ईडी कार्यालय पहुंचा. जहां उससे रात के 9 बजे तक पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.