रांची: राज्य के पहले मुख्यमंत्री और बीजेपी से चयनित विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना महामारी से निपटने के लिए सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद लेने का सुझाव दिया है. मरांडी ने इस बाबत पीएम को एक पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि देश के तीनों सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अनुभव का लाभ इस विपदा से निपटने में बड़ी राहत दे सकता है. मरांडी ने कहा कि पहले वह तपे तपाए होते हैं और अधिकांश आपदाओं में देश को जीत दिलाने में निपुण होते हैं.
पूर्व सैनिकों से अपील करने की गुजारिश
चूंकि वो पहले से प्रशिक्षित होते हैं, साथ ही बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी की संख्या लाखों में है. उनसे अपील कर उनकी भागीदारी ली जा सकती है. अभी लोगों को ट्रेनिंग देने का समय नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्होंने पीएम से उपलब्ध सभी पूर्व सैनिकों से अपील करने की गुजारिश की है.
कोरोना के खिलाफ लंबी है जंग
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की लड़ाई लंबी है और देश निर्णायक दौर से गुजर रहा है. ऐसे में वैश्विक महामारी से राहत कार्यों में आपदाओं से लडने में निपुण देश के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी और कर्मचारियों का देश हित में उपयोग किया जा सकता है.