रांचीः बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को दशहरा पर्व के लिए राज्य सरकार के जारी गाइडलाइन पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या चुनावी पर्व से भी हिंदुओं का मुख्य त्योहार दुर्गापूजा का औचित्य है. उन्होंने हिंदुओं के महान आस्था का पर्व दशहरा मनाने को लेकर सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन के प्रतिबंध पत्रांक संख्या 890 सीएस 7 अक्टूबर 2020 के आलोक में जारी दिशा निर्देश की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.
ये भी पढ़ें-भाजपा नेताओं ने शिक्षा मंत्री के परिवार से की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना
उन्होंने कहा कि झारखंड में कोरोना महामारी का ग्राफ अब नीचे आ रहा है. अब झारखंड प्रदेश की जनता कोरोना से लड़ने, सामाजिक दूरी और संयम रखते हुए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना जान गए हैं और आदत भी बन गई है. दशहरा पर्व मनाने के संबंध में राज्य की ओर से निर्गत गाइडलाइन आज समाज में हो रहे व्यवहारिकता से दूर और बहुसंख्यक समाज की आस्था के अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है.
उन्होंने आग्रह किया है कि दशहरा पूजा पंडाल के लिए जो सरकारी निषेधाज्ञा जारी किया गया है जिसमें मूर्ति साइज, प्रसाद वितरण विधि, विसर्जन विधि और पूजा विधि सभी में ढील देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी देवी की पूजा अर्चना से भी महामारी से मुक्ति मिलती है. हमारे पूर्वजों ने और दुर्गा सप्तशती में ऐसा ही कहा गया है.