ETV Bharat / city

गुंडों और लफंगों के हाथ में घंटों रही रांची, जल्द से जल्द हो कार्रवाईः बाबूलाल मरांडी - रांची न्यूज

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है. रांची हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि राज्य में सरकार किसकी चल रही है.

babulal marandi statement on ranchi violence
babulal marandi statement on ranchi violence
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 10:06 AM IST

रांचीः बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार रांची हिंसा मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है. गुंडों ने पूरे शहर में अराजकता फैलाई और सरकार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. ये बातें उन्होंने शनिवार को मीडिया से कही. बाबूलाल मरांडी शनिवार रात हनुमान मंदिर पहुचे थे. वहां की हालत देखने के बाद वो राज्य सरकार पर जमकर बरसे

ये भी पढ़ेंः रांची में इंटरनेट सेवा बहाल, धारा 144 जारी, पूरे झारखंड में हाई अलर्ट


बता दें कि शनिवार देर रात से ही राजधानी रांची में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है. आम लोगों को इस से थोड़ी राहत मिली है. अब इंटरनेट के जरिए भी लगातार कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. बताते चलें कि शुक्रवार को राजधानी रांची में जमकर उपद्रव हुआ है. कई मंदिरों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया. जिसके बाद से मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में लगातार कई राजनीतिक संगठनों के लोग पहुंचे हैं. वहीं शनिवार को देर रात भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी, हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि इस शहर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर फेल है. गुंडों और बदमाशों के हाथों में शुक्रवार को पूरा शहर था, घंटों इन गुंडों ने शहर में उत्पात मचाया है. इसके बावजूद सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है.

बाबूलाल मरांडी, बीजेपी नेता

उन्होंने कहा कि रांची शहर की देश दुनिया में किरकिरी हो रही है और अराजक तत्वों पर सरकार कार्रवाई करने के बजाए इंतजार में है. यह समझ से परे है. बाबूलाल मरांडी ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने की बात कही है. उन्होंने कहा है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी ना होना यह दुखद बात है. ऐसे में तो अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ेगा. शुक्रवार को कई मोबाइल और कैमरों के माध्यम से यह खुलेआम दिख रहा था, कोई पत्थर फेंक रहा है, कोई एक ईंट फेक रहा है. किसी के हाथों में डंडा है तो कोई तलवार भांज रहा है तो कोई चप्पल फेंक रहा है. कोई आग लगा रहा है और यह सब चीजें साफ-साफ दिख रही है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होना यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि घटना को पूरी तरह सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है.

रांचीः बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार रांची हिंसा मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है. गुंडों ने पूरे शहर में अराजकता फैलाई और सरकार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. ये बातें उन्होंने शनिवार को मीडिया से कही. बाबूलाल मरांडी शनिवार रात हनुमान मंदिर पहुचे थे. वहां की हालत देखने के बाद वो राज्य सरकार पर जमकर बरसे

ये भी पढ़ेंः रांची में इंटरनेट सेवा बहाल, धारा 144 जारी, पूरे झारखंड में हाई अलर्ट


बता दें कि शनिवार देर रात से ही राजधानी रांची में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है. आम लोगों को इस से थोड़ी राहत मिली है. अब इंटरनेट के जरिए भी लगातार कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. बताते चलें कि शुक्रवार को राजधानी रांची में जमकर उपद्रव हुआ है. कई मंदिरों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया. जिसके बाद से मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में लगातार कई राजनीतिक संगठनों के लोग पहुंचे हैं. वहीं शनिवार को देर रात भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी, हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि इस शहर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर फेल है. गुंडों और बदमाशों के हाथों में शुक्रवार को पूरा शहर था, घंटों इन गुंडों ने शहर में उत्पात मचाया है. इसके बावजूद सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है.

बाबूलाल मरांडी, बीजेपी नेता

उन्होंने कहा कि रांची शहर की देश दुनिया में किरकिरी हो रही है और अराजक तत्वों पर सरकार कार्रवाई करने के बजाए इंतजार में है. यह समझ से परे है. बाबूलाल मरांडी ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने की बात कही है. उन्होंने कहा है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी ना होना यह दुखद बात है. ऐसे में तो अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ेगा. शुक्रवार को कई मोबाइल और कैमरों के माध्यम से यह खुलेआम दिख रहा था, कोई पत्थर फेंक रहा है, कोई एक ईंट फेक रहा है. किसी के हाथों में डंडा है तो कोई तलवार भांज रहा है तो कोई चप्पल फेंक रहा है. कोई आग लगा रहा है और यह सब चीजें साफ-साफ दिख रही है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होना यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि घटना को पूरी तरह सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है.

Last Updated : Jun 12, 2022, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.