ETV Bharat / city

दलबदलू नेताओं को लेकर कांग्रेस और जेवीएम में जुबानी जंग हुई तेज, बाबूलाल ने कांग्रेस को दी नसीहत

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:44 PM IST

झारखंड विकास मोर्चा ने पहले फेज के चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. टिकट पाने वाले उम्मीदवारों ने महज कुछ दिनों पहले ही जेवीएम का दामन थामा था. इस पर कांग्रेस ने पार्टी सुप्रीमो पर नीति सिद्धांत से भटक जाने का तंज कसा है. वहीं बाबूलाल मरांडी ने भी पलटवार किया है.

बाबूलाल मरांडी और राजेश गुप्ता

रांची: महागठबंधन से अलग राह अपना झारखंड विकास मोर्चा नए लोगों की पार्टी में एंट्री के साथ ही उन्हें टिकट दे रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने पार्टी सुप्रीमो पर नीति सिद्धांत से भटक जाने का तंज कसा है. वहीं पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि कांग्रेस को पहले बीजेपी का दामन थामने वाले अपने विधायकों से इस्तीफा लेना चाहिए था.

देखें पूरी खबर

'बाबूलाल मरांडी नीति सिद्धांतों से भटक गए हैं'
दरअसल, झारखंड विकास मोर्चा ने पहले फेज के चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. टिकट पाने वाले उम्मीदवारों ने महज कुछ दिनों पहले ही जेवीएम का दामन थामा था. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी नीति सिद्धांतों से भटक गए हैं. यही वजह है कि जिनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है उन्हें टिकट बांट रहे हैं. ऐसे में उनकी राज्य के प्रति क्या सोच है ये चिंता का विषय है. राज्य की जनता इसको जानना चाहती है.

ये भी पढ़ें- CM ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का किया स्वागत, कहा- राम मंदिर BJP के लिए चुनावी मुद्दा नहीं था

बाबूलाल का पलटवार
इधर, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के बयान पर कहा कि ये डेमोक्रेसी राइट छीनने जैसी बात है. क्योंकि डेमोक्रेसी में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि दल बदलना कोई बुरी बात नहीं. उन्होंने कहा कि वे जेवीएम पार्टी के गठन से पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर पार्टी का गठन करने का काम किया था. लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा और पार्टी ने इस्तीफे तक की मांग नहीं की, यह उनके नीति सिद्धांतों से भटकने की बात को साबित कर रहा है.

ये भी पढ़ें- RJD प्रदेश अध्यक्ष पर 25 लाख रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

ये हैं उम्मीदवार
बता दें कि जेवीएम ने पांकी से रुद्र कुमार शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. जिन्होंने महज 10 दिन पहले ही पार्टी का दामन थामा था. इससे पहले वह आजसू में थे. वहीं 3 दिन पहले पार्टी का दामन थामने वाले डॉ राहुल अग्रवाल को डालटनगंज से टिकट दिया गया है. इस फेहरिस्त में विश्रामपुर से उम्मीदवार अंजू सिंह भी हैं जो कुछ दिनों पहले ही पार्टी में शामिल हुई हैं. जबकि हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार कुछ दिनों पहले पार्टी में शामिल हुए हैं, इससे पहले वह एलजेपी में थे. पांच महीने पहले पार्टी का दामन थामने वाले धर्मेंद्र प्रकाश बादल भी छत्तरपुर से उम्मीदवार बनाए गए हैं.

रांची: महागठबंधन से अलग राह अपना झारखंड विकास मोर्चा नए लोगों की पार्टी में एंट्री के साथ ही उन्हें टिकट दे रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने पार्टी सुप्रीमो पर नीति सिद्धांत से भटक जाने का तंज कसा है. वहीं पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि कांग्रेस को पहले बीजेपी का दामन थामने वाले अपने विधायकों से इस्तीफा लेना चाहिए था.

देखें पूरी खबर

'बाबूलाल मरांडी नीति सिद्धांतों से भटक गए हैं'
दरअसल, झारखंड विकास मोर्चा ने पहले फेज के चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. टिकट पाने वाले उम्मीदवारों ने महज कुछ दिनों पहले ही जेवीएम का दामन थामा था. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी नीति सिद्धांतों से भटक गए हैं. यही वजह है कि जिनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है उन्हें टिकट बांट रहे हैं. ऐसे में उनकी राज्य के प्रति क्या सोच है ये चिंता का विषय है. राज्य की जनता इसको जानना चाहती है.

ये भी पढ़ें- CM ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का किया स्वागत, कहा- राम मंदिर BJP के लिए चुनावी मुद्दा नहीं था

बाबूलाल का पलटवार
इधर, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के बयान पर कहा कि ये डेमोक्रेसी राइट छीनने जैसी बात है. क्योंकि डेमोक्रेसी में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि दल बदलना कोई बुरी बात नहीं. उन्होंने कहा कि वे जेवीएम पार्टी के गठन से पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर पार्टी का गठन करने का काम किया था. लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा और पार्टी ने इस्तीफे तक की मांग नहीं की, यह उनके नीति सिद्धांतों से भटकने की बात को साबित कर रहा है.

ये भी पढ़ें- RJD प्रदेश अध्यक्ष पर 25 लाख रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

ये हैं उम्मीदवार
बता दें कि जेवीएम ने पांकी से रुद्र कुमार शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. जिन्होंने महज 10 दिन पहले ही पार्टी का दामन थामा था. इससे पहले वह आजसू में थे. वहीं 3 दिन पहले पार्टी का दामन थामने वाले डॉ राहुल अग्रवाल को डालटनगंज से टिकट दिया गया है. इस फेहरिस्त में विश्रामपुर से उम्मीदवार अंजू सिंह भी हैं जो कुछ दिनों पहले ही पार्टी में शामिल हुई हैं. जबकि हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार कुछ दिनों पहले पार्टी में शामिल हुए हैं, इससे पहले वह एलजेपी में थे. पांच महीने पहले पार्टी का दामन थामने वाले धर्मेंद्र प्रकाश बादल भी छत्तरपुर से उम्मीदवार बनाए गए हैं.

Intro:रांची.महागठबंधन से अलग राह अपना झारखंड विकास मोर्चा नए लोगों के पार्टी में एंट्री के साथ ही उन्हें टिकट दे रही है।जिसको लेकर कांग्रेस ने पार्टी सुप्रीमो पर नीति सिद्धांत से भटक जाने का तंज कसा है। तो वहीं पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि कांग्रेस को पहले बीजेपी का दामन थामने वाले अपने विधायकों से इस्तीफा लेना चाहिए था।




Body:दरअसल झारखंड विकास मोर्चा ने पहले फेज के चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। टिकट पाने वाले उम्मीदवारों ने महज कुछ दिनों पहले ही जेवीएम का दामन थामा था। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी नीति सिद्धांतों से भटक गए हैं। यही वजह है कि जिनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है। उन्हें टिकट बांट रहे हैं ।ऐसे में उनकी राज्य के प्रति क्या सोंच है। ये चिंता का विषय है और राज्य की जनता इसको जानना चाहती है।


Conclusion:जबकि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के बयान पर कहा है कि ये डेमोक्रेसी राइट छिनने जैसी बात है। क्योंकि डेमोक्रेसी में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि दल बदलना कोई बुरी बात नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने जेवीएम पार्टी के गठन से पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर पार्टी का गठन करने का काम किया था।लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा और पार्टी ने इस्तीफे तक की मांग नहीं की। यह उनके नीति सिद्धांतों से भटकने की बात को साबित कर रहा है।


बता दें कि जेवीएम ने पांकी से रुद्र कुमार शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।जिन्होंने महज 10 दिनों पहले ही पार्टी का दामन थामा था। इससे पहले वह आजसू में थे।वंही 3 दिनों पहले पार्टी का दामन थमने वाले डॉ राहुल अग्रवाल को डाल्टेनगंज से टिकट दिया गया है।इस फेहरिस्त में विश्रामपुर से उम्मीदवार अंजू सिंह भी है।जो कुछ दिनों पहले ही पार्टी में शामिल हुई है। जबकि हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार कुछ दिनों पहले पार्टी में शामिल हुए है।इससे पहले वह एलजेपी में थे। पांच महीने पहले पार्टी का दामन थामने वाले धर्मेंद्र प्रकाश बादल भी छतरपुर से उम्मीदवार बनाये गए है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.