ETV Bharat / city

Coonoor Helicopter Crash: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक - ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया. उनके निधन पर झारखंड के नेताओं ने भी शोक जताया है.

Coonoor Helicopter Crash
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 2:37 PM IST

रांचीः तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है. झारखंड बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शोक जताया है.

ये भी पढ़ेंः coonoor helicopter crash : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तमिलनाडु में हुए भयावह हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के भी निधन की खबर सुनकर आहत हूं. हाल ही में उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. जय हिंद ओम शांति.

Coonoor Helicopter Crash
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

बता दें कि कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में ( Coonoor Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. वरुण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था. ग्रुप कैप्टन सिंह को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. 8 दिसंबर को हुई दुर्घटना के बाद ग्रुप कैप्टन को गंभीर रूप से झुलस जाने की वजह से वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को गणतंत्र दिवस 2021 के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने शौर्य चक्र (Shaurya Chakra ) से सम्मानित किया था. उन्होंने साल 2020 में आपात की स्थिति में अदम्य साहस और कौशल का प्रदर्शन करते हुए तेजस लड़ाकू विमान की सुरक्षित लैंडिग कराया था, जिसके चलते वरुण सिंह शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

आपको बता दें कि 12 अक्टूबर, 2020 को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह तेजस लड़ाकू के साथ उड़ान पर थे. तकरीबन 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही विमान का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम खराब हो गया था, लेकिन संकट के इस समय में वरुण सिंह ने अपना धैर्य नहीं खोया और आबादी से दूर ले जाकर विमान की सफल लैंडिंग कराई. इससे उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.