रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी विधानसभा भवन पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने पुलिस गेस्ट हाउस में हुए दुष्कर्म मामले की निंदा की. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.
वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस मामले में सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करना चाहिए, क्योंकि पुलिस गेस्ट हाउस में जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया यह बहुत ही शर्मनाक है. मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सदन के अंदर भी बात की जाएगी. जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: आज से चलेंगी 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें, यहां देखें पूरी सूची
बता दें कि 12 अगस्त को पुलिस गेस्ट हाउस में 14 साल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. छात्रा से दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब सीडब्ल्यूसी रांची के अधिकारियों ने छात्रा का बयान लिया. छात्रा ने अपने बयान में सीडब्ल्यूसी को सारी जानकारी दी थी.