ETV Bharat / city

कार्यकर्ताओं की मेहनत का मिलेगा बेहतर परिणाम, जनता की अदालत में होगा फैसला: बाबूलाल मरांडी - मिलेगा अच्छा परिणाम

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बेहतर परिणाम लाएगी और जीत हासिल कर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़कर जानेवाले विधायकों का जनता की अदालत में फैसला होगा.

बाबूलाल मरांडी, जेवीएम सुप्रीमो
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:58 AM IST

रांची: सूबे में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. चुनाव के लेकर हर पार्टी और नेताओं के अपने-अपने दावे हैं. इसी कड़ी में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बेहतर परिणाम लाएगी और जीत हासिल कर सरकार बनाएगी.

बाबूलाल मरांडी से बातचीत करते संवाददाता

मिलेगा मेहनत का अच्छा परिणाम
ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं और इसका परिणाम भी अच्छा आएगा. बाबूलाल मरांडी ने जनादेश यात्रा में बिना सिपहसालार के अपने दम पर जनता से जनादेश मांगने के सवाल पर कहा कि इसमें सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही है. अकेले कुछ भी संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- मांडू विधायक जेपी पटेल 23 अक्टूबर को थामेंगे बीजेपी का दामन, कहा- अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा JMM

मिला जनता का अपार समर्थन
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से इस यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं और पूरे प्रदेश में जनता का समर्थन भी मिल रहा है. चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि जनादेश समागम के बाद जनादेश यात्रा के प्रथम चरण को पूरा किया गया है. जिसमें जनता का अपार समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि झारखंड को शिक्षित प्रदेश बनाना है. इसलिए नए टेक्नोलॉजी के तहत छात्रों को शिक्षित बनाने के लिए पार्टी नई योजना लेकर आई है.

जनता करेगी फैसला
जेवीएम से टिकट लेकर विधायक बनने के बाद पार्टी का साथ छोड़ने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो लोग संविधान को नहीं मानते और उसमें विश्वास नहीं रखते हैं वही लोग इस तरह के काम करते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है लेकिन जनता उनको सबक सीखाएगी जनता की अदालत में सबका फैसला इस बार हो जाएगा.

रांची: सूबे में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. चुनाव के लेकर हर पार्टी और नेताओं के अपने-अपने दावे हैं. इसी कड़ी में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बेहतर परिणाम लाएगी और जीत हासिल कर सरकार बनाएगी.

बाबूलाल मरांडी से बातचीत करते संवाददाता

मिलेगा मेहनत का अच्छा परिणाम
ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं और इसका परिणाम भी अच्छा आएगा. बाबूलाल मरांडी ने जनादेश यात्रा में बिना सिपहसालार के अपने दम पर जनता से जनादेश मांगने के सवाल पर कहा कि इसमें सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही है. अकेले कुछ भी संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- मांडू विधायक जेपी पटेल 23 अक्टूबर को थामेंगे बीजेपी का दामन, कहा- अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा JMM

मिला जनता का अपार समर्थन
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से इस यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं और पूरे प्रदेश में जनता का समर्थन भी मिल रहा है. चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि जनादेश समागम के बाद जनादेश यात्रा के प्रथम चरण को पूरा किया गया है. जिसमें जनता का अपार समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि झारखंड को शिक्षित प्रदेश बनाना है. इसलिए नए टेक्नोलॉजी के तहत छात्रों को शिक्षित बनाने के लिए पार्टी नई योजना लेकर आई है.

जनता करेगी फैसला
जेवीएम से टिकट लेकर विधायक बनने के बाद पार्टी का साथ छोड़ने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो लोग संविधान को नहीं मानते और उसमें विश्वास नहीं रखते हैं वही लोग इस तरह के काम करते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है लेकिन जनता उनको सबक सीखाएगी जनता की अदालत में सबका फैसला इस बार हो जाएगा.

Intro:रांची.झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर परिणाम लाएगी और जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। ईटीवी भारत से खास बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं और इसका परिणाम अच्छा आएगा।


Body:बाबूलाल मरांडी ने जनादेश यात्रा में बिना सिपहसालार के अपने दम पर जनता से जनादेश मांगने के सवाल पर कहा कि इसमें सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही है। अकेले कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से इस यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं और पूरे प्रदेश में जनता का समर्थन भी मिल रहा है।

चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि जनादेश समागम के बाद जनादेश यात्रा के प्रथम चरण को पूरा किया गया है। जिसमें जनता का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि झारखंड को शिक्षित प्रदेश बनाना है। इसलिए नए टेक्नोलॉजी के तहत छात्रों को शिक्षित बनाने के लिए पार्टी नई योजना लाई है।


Conclusion:उन्होंने लगातार जेवीएम से टिकट लेकर विधायक बनने के बाद पार्टी का साथ छोड़ने के सवाल पर कहा कि जो लोग संविधान को नहीं मानते और उसमें विश्वास नहीं रखते हैं। वही लोग इस तरह के काम करते हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.