नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व सीएम और BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दिल्ली दौरे पर हैं. रांची से शुक्रवार को ही वह दिल्ली पहुंचे थे. मरांडी दो दिन तक दिल्ली में ही रहेंगे. रविवार को वो दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे. बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. वहीं, शनिवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से उनके दफ्तर में जाकर मुलाकात की. बैठक करीब एक घंटे तक चली. उन्होंने पीयूष गोयल से कोलकाता-पटना एक्सप्रेस वाया मधुपुर, गिरिडीह का धनवार में और गिरिडीह- कोडरमा पैसेंजर ट्रेन का पोबी में ठहराव की मांग की है, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से की मुलाकात
वहीं, शनिवार शाम बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. बैठक करीब 45 मिनट तक चली है. इस दौरान कोल ब्लॉक नीलामी और झारखंड की बकाया राशि का भुगतान सहित राज्य से संबंधित अन्य लंबित विषयों के शीघ्र निष्पादन पर चर्चा हुई है. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बाबूलाल मरांडी को आश्वासन दिया है कि भुगतान में कहीं कोई अड़चन नहीं है. झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय से बातचीत कर इसका विधिवत भुगतान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धनबाद की सड़कों पर फर्राटा भर रही 36 लाख की बाइक, देखते रह गए लोग
सकारात्मक पहल का आश्वासन
बता दें कि शुक्रवार को अमित शाह के साथ बाबूलाल मरांडी ने एक घंटे तक मुलाकात की थी. बाबूलाल ने कहा कि उन्होंने झारखंड में बढ़ते उग्रवादी और आपराधिक घटनाएं, अपराधी और सफेदपोश गठजोड़ से कानून-व्यवस्था की उत्पन्न विषम परिस्थिति को अमित शाह के संज्ञान में लाया और अन्य कई ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. बाबूलाल ने कहा कि अमित शाह ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है.