रांची: झारखंड विकास मोर्चा का भारतीय जनता पार्टी में सोमवार की दोपहर आधिकारिक रूप से विलय हो गया. देश के गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राज्य के पहले मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने भाजपा का दामन थाम लिया. राजधानी के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित मिलन समारोह में राज्य के अलग अलग इलाकों से आए जेवीएम के कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ली.
ये भी देखें- 14 साल बाद खत्म हुआ BJP से बाबूलाल का वनवास, जानिए उनका राजनीतिक सफर
दरअसल 2006 में मरांडी ने बीजेपी से अपनी राहें अलग कर झारखंड विकास मोर्चा का गठन किया गया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में मरांडी समेत जेवीएम के तीन विधायक विधानसभा पहुंचे. जेवीएम के भाजपा में विलय के पहले मरांडी ने पार्टी के दो विधायकों प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.