रांची: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पहली बार कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री रघुवर दास को भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. जिसमें इन दोनों नेताओं को शामिल किया गया है. जिसके कई मायने भी लगाए जा रहे हैं.
स्टार प्रचारक
ऐसे में एक तरफ जहां 2019 के विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद भाजपा ने अपने पुराने साथी बाबूलाल मरांडी को ना सिर्फ पार्टी में लाया, बल्कि उन्हीं विधायक दल का नेता भी बनाया और अब बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में भी जगह दी है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष बनाने की भाजपा की कोशिश भी स्पीकर के पास लंबित है. दूसरी तरफ जिस रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा ने 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और शिकस्त खाई थी. उसी रघुवर दास को पिछले दिनों पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. एक आदिवासी और एक गैर आदिवासी चेहरे को पार्टी प्रमोट कर रही है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में उनके प्रचार का बेहतर परिणाम मिलने की पार्टी को उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- PLFI के नाम पर लेवी वसूलने आए एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई
झारखंड में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे
झारखंड में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. दुमका और बेरमो दोनों जगहों पर बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रघुवर दास ने यहां तक कहा था कि हेमंत सोरेन के 9 महीने के शासनकाल को देखकर जनता समझ चुकी है कि इस सरकार से उनका भला नहीं होने वाला है.