रांची: 2019 के विधानसभा चुनाव में जहां आजसू पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरी थी. अब उसी आजसू पार्टी से राज्यसभा चुनाव में अपने पक्ष में वोट देने के लिए बीजेपी जोर लगा रही है. इसके तहत बीजेपी की ओर से चुने गए विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने सोमवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा है कि राजनीतिक चर्चा को लेकर उनसे मुलाकात हुई है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक चर्चाओं को लेकर हुई है और राज्यसभा चुनाव भी राजनीतिक चर्चा का ही हिस्सा है. जिस पर उनसे बात हुई है. उन्होंने कहा कि आजसू एनडीए का पार्ट रहा है, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ियां हुई थी, लेकिन आने वाले समय में आजसू एनडीए के साथ चलेगा.
कोरोना को लेकर सीएम से करेंगे बात- बाबूलाल
वहीं, लगातार कोरोना वायरस को लेकर सरकार से एहतियात बरतते हुए निर्णय लेने की बात को उठाने वाले बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे और जानना चाहेंगे कि सरकार की क्या तैयारी है.
ये भी पढ़ें- CM करेंगे हाई लेवल मीटिंग, कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की होगी समीक्षा
2 सीटों पर हैं तीन उम्मीदवार
बता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ डोर टू डोर कैंपेनिंग की जा रही है. वहीं सभी राजनीतिक दल अपने-अपने आंकड़ों को सुनिश्चित करने का प्रयास भी कर रहे हैं. 26 मार्च को राज्यसभा का चुनाव होना है और 2 सीटों के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में है.