रांचीः आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM JAY) के सीईओ (CEO) आरएस शर्मा ने झारखंड के बेहतरीन ऐसे तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया, जिनमें आयुष्मान भारत योजना को लेकर बेहतरीन काम हुआ है. शर्मा ने रांची सदर अस्पताल, रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल और रातू सामुदायिक अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के लाभुकों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. आरएस शर्मा ने खुद अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीजों से बात की और यह जानने की कोशिश की कि उन्हें इस योजना का क्या-क्या लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर फोकस होना चाहिए- पीएम मोदी
अच्छे काम पर सुविधा देने की सलाह
आरएस शर्मा ने अधिकारियों को ऐसे टिप्स भी बताए, जिससे इस योजना का और अधिक लाभ लाभुकों को मिल सकता है. CEO आरएस शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को आयुष्मान कार्ड या टोकन निःशुल्क देना सुनिश्चित करें. ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ें. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत हो रहे इलाज के लिए पैकेज रेट अच्छा हो, क्लेम का निपटारा जल्द हो, इसकी व्यवस्था की जाए और वैसे अस्पताल जो आयुष्मान भारत से जुड़ें हो और उनका रिकॉर्ड अच्छा हो, उन्हें ग्रीन चैनल में डालें ताकि जैसे ही वह अस्पताल लाभुक मरीज का इलाज शुरू करे, तत्काल कुल पैकेज का 50% राशि इलाज करने वाले अस्पताल को मिल जाए.
अस्पताल की मशीनों का उपयोग सुनिश्चत करें
आयुष्मान भारत योजना के CEO आर एस शर्मा ने अफसरों से कहा कि सरकारी व्यवस्था में अक्सर यह देखा जाता है कि अस्पताल में मशीन तो है पर उसका उपयोग नहीं हो रहा है. ऐसे में किसी भी निजी एक्सपर्ट या डॉक्टर से समन्वय कर यह सुनिश्चित करें कि मशीनों का बेहतर उपयोग हो.
ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सहायक पुलिसकर्मियों से की मुलाकात, कहा-इनकी नियुक्ति करे सरकार
परफॉर्मेंस का रखें ध्यान
राज्य के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में आगे बढ़ा है और वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में संसाधनों की मैपिंग करा रहा है. उन्होंने चर्चा के दौरान चोर सिपाही के खेल का जिक्र किया. कहा कि अच्छा काम करने वाले को इंसेंटिव दें और ज्यादा से ज्यादा काम परफॉर्मेंस बेस्ड कराएं.
कोई नाम बदलता भी हो तो उसमें आयुष्मान भारत जरूर जुड़ा रहेः आरएस शर्मा
रांची आए आयुष्मान भारत के सीईओ आरएस शर्मा ने बुधवार को मीडिया से भी बात की. उन्होंने झारखंड में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना कर दिए जाने के सवाल पर कहा कि अगर कोई राज्य नाम में बदलाव करता है, तब भी कम से कम योजना के साथ आयुष्मान भारत का टैग जरूर लगा होना चाहिए.