रांची: 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' अभियान और नवजात शिशु सप्ताह का रविवार को उपायुक्त छवि रंजन ने जिलास्तरीय इ-लॉन्च समारोह में ऑनलाइन शुभारंभ किया. उपायुक्त ने ऑनलाइन समारोह के दौरान 15 से 21 नवंबर तक चलने वाले नवजात शिशु सप्ताह और 15 नवंबर से 14 जनवरी 2021 तक चलने वाले 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' अभियान को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
समारोह के दौरान ऑनलाइन माध्यम से पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि नवजात शिशु सप्ताह और 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' अभियान को लेकर माइक्रो प्लानिंग कर लें, समयबद्ध और चरणबद्ध तरीके से आयोजन करें. उपायुक्त ने कहा कि एमओआईसी एक दूसरे से अपने अच्छे अनुभव साझा करें.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डेली एक्टिविटीज शेयर करें. एसीएमओ को उपायुक्त ने फॉर्मेट बनाकर सभी एमओआईसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि कितने नए मरीज मिले हैं. इसकी सप्ताहिक रिपोर्ट दी जा सके. उपायुक्त ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पदाधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाने का निर्देश दिए.
ये भी पढ़े- अवैध देसी शराब निर्माण को लेकर छापेमारी, भारी मात्रा में शराब नष्ट
इस अभियान में जिलास्तरीय लांच समारोह में सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआरसीएचओ, डीपीएम, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ डीपीएमयू, टीबी स्टाफ डीपीएमयू ऑनलाइन जुड़े थे.