रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग कई तरह के कार्यक्रम चला रहा हैं, ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. इस अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आम लोगों की भी अहम भूमिका देखी जा रही है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने चुनाव को लेकर महिलाओं से उनकी भागीदारी को जाना.
इसी कड़ी में समाज के वुद्धिजीवी महिलाओं को वोट प्रतिशत और युवाओं की भागीदारी को लेकर चुनाव के दौरान मतदान संबंधित गाना तैयार किया गया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में एक वोट काफी अहम माना जाता है क्योंकि एक वोट से देश और सरकार का निर्माण होता इसके साथ ही इस महापर्व में युवाओं की किस तरह से भागीदारी हो पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के साथ-साथ आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ही समाज के इन बुद्धिजीवी महिलाओं ने एक बेहतरीन गाना तैयार किया है.
ये भी पढ़ें- चंदनकियारी सीट पर अमर बाउरी ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- विपक्षियों की होगी जमानत जब्त
इस गाने के माध्यम से आम मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है और वोट की अहमियत को बताया जा रहा है, ताकि वह मतदान के दौरान अपने घरों से निकले और बढ़ चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करें. एक वोट से राज्य और देश का भविष्य बदला जा सकता है इसी संदेश को लेकर महिलाओं ने यह गाना तैयार किया है और यह गाना अब धीरे-धीरे लोकप्रिय होने लगा है.