रांचीः 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियन और वाम दल के आह्वान पर भारत बंद बुलाया गया है. झारखंड में भी कई मजदूर यूनियन इसका समर्थन कर रहे हैं. लेकिन इस बंदी का कुछ यूनियन समर्थन नहीं भी कर रहे हैं. इसी को देखते हुए आज (28 मार्च) जब कुछ मजदूर काम करने के लिए एचईसी कारखाना पहुंचे तो हड़ताल का समर्थन कर रहे लोगों ने उन पर हमला किया. जिसमें कई मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों को एचईसी के वेलनेस सेंटर में भर्ती कराया गया है और हमला करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः दो दिन के भारत बंद का दिख रहा असर: सड़कों पर उतरे श्रमिक संगठन, बैंकिंग सेवाएं प्रभावित
बताया जा रहा है कि भारतीय मजदूर संघ से जुड़े लोग हड़ताल के विरुद्ध जाकर जैसे ही अपने कारखाना पहुंचने लगे. इसी दौरान कुछ अन्य ट्रेड यूनियन के नेताओं के द्वारा उन पर हमला किया गया. जिसमें कई मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज भी काम करने एचईसी जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में भुवन सिंह, हरेंद्र यादव और उनके यूनियन के कई श्रमिक नेताओं ने उन पर हमला किया. जिसमें उन्हें काफी चोट लगी. सभी को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल मरहम पट्टी कराने के बाद सभी की स्थिति सामान्य है. वहीं घायल पर मजदूरों ने मारपीट करने वाले श्रमिक नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराR है. घायल में मजदूरों ने बताया कि सरकार से हम मांग करते हैं कि जिसने भी इस तरह से मजदूरों पर हमला किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.