ETV Bharat / city

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और उसके करीबियों के खिलाफ ATS ने दायर किया चार्जशीट - झारखंड न्यूज

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और उसके भाई अभिक श्रीवास्तव और बहन मंजरी श्रीवास्तव के खिलाफ एटीएस ने चार्जशीट दायर कर दिया है. फरवरी महीनें में एटीएस ने अमन श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी.

ATS filed chargesheet against gangster Aman Srivastava and his close associates
ATS filed chargesheet against gangster Aman Srivastava and his close associates
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 9:50 PM IST

रांची: झारखंड के कोयला क्षेत्र में सक्रिय वांटेड गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खिलाफ एटीएस ने चार्जशीट दायर कर दिया है. गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कई परिवारिक सदस्यों और करीबियों के खिलाफ भी एटीएस ने चार्जशीट दायर किया है.

ये भी पढ़ें- श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ ATS की बड़ी कार्रवाई, 32 लाख नगद के साथ संदीप गिरफ्तार

रंगदारी के पैसे निवेश मामले में हुई करवाई: हाल के दिनों में झारखंड एटीएस की टीम ने अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ कई बड़ी करवाई की थी. रांची, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ से करोड़ों में रंगदारी उठाने वाला गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव रंगदारी के पैसों का हवाला के जरिए बाहर निवेश करता था. एटीएस ने इस मामले में अमन श्रीवास्वत, उसके छोटे भाई अभिक श्रीवास्तव, बहन मंजरी श्रीवास्तव, बहनोई चंद्रप्रकाश रानू, चचेरे भाई प्रिंस राज, करीबी इसलय लकड़ा, विनोद कुमार पांडेय, अजमद खान, जहीर अंसारी, महमूद उर्फ नेपाली, असलम, फिरोज खान, सिद्धार्थ कुमार साहू, पिंटू और सुनील के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है.


फरवरी महीने में एटीएस ने की थी कार्रवाई: फरवरी महीनें में एटीएस ने अमन श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. तब पुलिस ने बंगलुरू से अमन श्रीवास्तव के भाई अभिक श्रीवास्तव और बहनोई चंद्रप्रकाश रानू को गिरफ्तार किया था. तब से ही ये जेल में बंद हैं. वहीं पुलिस ने तब 32 लाख रुपये से अधिक नकदी भी बरामद की थी. जांच में पुलिस ने कई अन्य लोगों की भूमिक पायी थी व उन्हें गिरफ्तार किया था.

रांची: झारखंड के कोयला क्षेत्र में सक्रिय वांटेड गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खिलाफ एटीएस ने चार्जशीट दायर कर दिया है. गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कई परिवारिक सदस्यों और करीबियों के खिलाफ भी एटीएस ने चार्जशीट दायर किया है.

ये भी पढ़ें- श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ ATS की बड़ी कार्रवाई, 32 लाख नगद के साथ संदीप गिरफ्तार

रंगदारी के पैसे निवेश मामले में हुई करवाई: हाल के दिनों में झारखंड एटीएस की टीम ने अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ कई बड़ी करवाई की थी. रांची, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ से करोड़ों में रंगदारी उठाने वाला गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव रंगदारी के पैसों का हवाला के जरिए बाहर निवेश करता था. एटीएस ने इस मामले में अमन श्रीवास्वत, उसके छोटे भाई अभिक श्रीवास्तव, बहन मंजरी श्रीवास्तव, बहनोई चंद्रप्रकाश रानू, चचेरे भाई प्रिंस राज, करीबी इसलय लकड़ा, विनोद कुमार पांडेय, अजमद खान, जहीर अंसारी, महमूद उर्फ नेपाली, असलम, फिरोज खान, सिद्धार्थ कुमार साहू, पिंटू और सुनील के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है.


फरवरी महीने में एटीएस ने की थी कार्रवाई: फरवरी महीनें में एटीएस ने अमन श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. तब पुलिस ने बंगलुरू से अमन श्रीवास्तव के भाई अभिक श्रीवास्तव और बहनोई चंद्रप्रकाश रानू को गिरफ्तार किया था. तब से ही ये जेल में बंद हैं. वहीं पुलिस ने तब 32 लाख रुपये से अधिक नकदी भी बरामद की थी. जांच में पुलिस ने कई अन्य लोगों की भूमिक पायी थी व उन्हें गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.