रांची: अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट रामचंद्र सांगा का समय इन दिनों अपने घर के ठीक पीछे खेतों पर ही बीत रहा है. लॉकडाउन के कारण स्टेडियम का वर्क आउट खेतों पर ही हो रहा है. रामचंद्र ने लोगों से अपील भी किया है कि सरकार के निर्देशित बातों पर लोग अमल करें और इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन जरूर करें.
कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है, लोग घरों में कैद हैं. क्या आम क्या खास, सभी कोरोना के से खौफजदा हैं और इसका असर खेल जगह पर भी व्यापक स्तर पर पड़ा है. तमाम खिलाड़ी अपने घरों में रहकर ही दिनचर्या निपटा रहे हैं. ऐसे में रांची के नामकुम के जोरार के रहनेवाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट रामचंद्र सांगा ने लॉकडाउन के दौरान अपने दिनचर्या और गतिविधियों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. साथ ही उन्होंने तमाम लोगों से अपील किया है कि लोग बढ़-चढ़कर लॉकडाउन का पालन करें और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश का सम्मान जरूर करें.
ये भी पढ़ें- युवक ने कई लड़कियों की तस्वीर को कोरोना पॉजिटिव बता किया वायरल, DGP ने लिया संज्ञान
फिलहाल स्टेडियम में प्रेक्टिस करने से हैं वंचित
फिलहाल, रामचंद्र प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन घर पर रहकर अपने माता-पिता का हाथ जरूर बटा रहे हैं. रामचंद्र रोजाना एक रूटीन के तहत खेत जाते हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने के कारण खेती भी करते हैं और घर के तमाम छोटे काम निपटाने में लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें- आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, युवक गिरफ्तार
कई अंतरराष्ट्रीय मेडल हैं रामचंद्र के नाम
बता दें कि रामचंद्र के नाम कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेडल हैं. लगातार यह खिलाड़ी बेहतरीन कर रहा है. रामचंद्र के बड़े भाई तन्नू सांगा भी राष्ट्रीय स्तर के एथलीट हैं और दोनों भाई मिलकर फिलहाल घर के ठीक पीछे ही खेतों पर खेती-बाड़ी करते हुए रोजाना वर्कआउट कर रहे हैं.