रांची: उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के अधीन सभी विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालय में कार्यरत सहायक प्रध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना के जरिए इन प्राध्यपकों ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है.
गौरतलब है कि झारखंड में कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक अध्यापकों के समायोजन के संदर्भ में चर्चा उठी थी, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया. उनके मानदेय में उत्पन्न आसमानताओं को दूर करने के लिए यूजीसी ने एक निर्देश के तहत निश्चित मासिक मानदेय देने का आदेश विभाग को दिया था.
वहीं, जेपीएससी द्वारा प्रकाशित सहायक प्राध्यापकों के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार अगले छह माह में रिक्त होने वाले स्वीकृत पदों को इनके द्वारा भरे जाने का निर्देश भी जारी किया गया था. इन्हीं मुद्दों को लेकर घंटी आधारित सहायक प्राध्यापकों ने राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया और राज्य सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों की ओर गौर करने की अपील की है.