रांचीः अरसे से राज्य भर के अनुबंध पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी इन शिक्षकों ने विभागीय मंत्री का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उनकी मांगों की ओर गौर नहीं किया गया. इसी से खफा होकर एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर अनुबंध संघ के बैनर तले राज्य भर के प्रोफेसर आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश, युवक का अधजला शव बरामद
अपनी मांग को लेकर राज्य भर के असिस्टेंट प्रोफेसरों ने राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और भूख हड़ताल भी की. मौके पर प्रोफेसरों ने सरकार से जल्द से जल्द समान काम के लिए समान वेतन की मांग को पूरा करने की अपील की. प्रोफेसरों का कहना है कि हर बार आश्वासन मिलने के बाद भी अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, मांग नहीं माने जाने पर प्रोफेसरों ने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.