रांची: एक साल की सेवा अवधि का विस्तार मिलने के बाद राज्यभर के सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास पहुंचे और हेमंत सोरेन का आभार जताया (Assistant policemen expressed their gratitude). इस दौरान करीब 2200 सहायक पुलिसकर्मियों ने सीएम हेमंत सोरेन को गुलदस्ता, फूल और पौधा देकर धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: राहत: 2500 सहायक पुलिसकर्मियों को मिला एक माह का सेवा विस्तार
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी नियमावली बनाए सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति कर दी थी. चूंकि सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि समाप्त हो रही थी इसलिए अभी एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. कैसे उन्हें सेवा विस्तार की जरूरत ही न पड़े इस पर सरकार काम कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला सहायक पुलिसकर्मी की बेटी को गोद मे लेकर दुलारा और कहा कि यह झारखंड की भविष्य है और कैसे इनका भविष्य संवरेगा इसकी चिंता सरकार कर रही है.
राज्य में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नक्सल प्रभावित जिलों में सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति पांच साल के लिए रघुवर दास के शासनकाल में की गयी थी. इस वर्ष 05 वर्ष पूरा होने के बाद ये सहायक पुलिसकर्मी भविष्य को लेकर चिंतित थे. ऐसे में हेमन्त सोरेन सरकार ने इन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया है और यह भरोसा दिलाया है कि हर साल एक्सटेंशन लेने की जरूरत ही न पड़े. इशारा साफ है कि सहायक पुलिसकर्मियों को भी स्थायी कैसे किया जाए इसपर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. सीएम के आश्वसन के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे, क्योंकि ज्यादातर सहायक पुलिसकर्मी न सिर्फ मूलवासी हैं बल्कि बेहद कमजोर और आदिवासी, पिछड़े वर्ग से आते हैं. उनकी नौकरी ही उनके जीने का सहारा है, ऐसे में मुख्यमंत्री के आश्वासन पर उन्हें भरोसा है कि बार-बार उन्हें सेवा विस्तार कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.