रांची: 23 मार्च से नगर विकास विभाग 63 असिस्टेंट इंजीनियरों की नियुक्ति को लेकर मुख्य परीक्षा आयोजित होने वाली थी. इसे अब जेपीएससी ने स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी.
ये भी पढ़े- मुठभेड़ में JJMP कमांडर की मौत की जांच करेगी CID, केस का अनुसंधान टेकओवर करने का आदेश
परीक्षा स्थगित
जेपीएससी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नगर विकास विभाग में सिविल इंजीनियरिंग के 48 पद हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 9 पद और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 6 पद पर नियुक्ति को लेकर 23 मार्च से 25 मार्च तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जानी थी. लेकिन कई कारणों से यह परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है.
अप्रैल में होगी परीक्षा
अब अप्रैल में यह परीक्षा आयोजित होगी. प्रथम चरण में 23 से 25 मार्च तक परीक्षा को लेकर योजना बनाई गई थी. हालांकि साक्षात्कार की तारीख में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. 21 जून को ही साक्षात्कार लिए जाएंगे. आयोग को 8 हजार से अधिक आवेदन इस परीक्षा को लेकर मिले हैं.
कई विभागों में होगी नियुक्तियां
इस साल विभिन्न विभागों में जेपीएससी की ओर से नियुक्तियां की जाएंगी. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जेपीएससी में इस साल कई परीक्षाएं आयोजित होगी. इसी के तहत यह परीक्षा भी आयोजित की जा रही है.