रांचीः झारखंड के सरकारी स्कूलों में एक नवंबर से कला उत्सव मनाया (Art festival will be celebrated in schools) जाएगा. इस उत्सव के दौरान स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हुनर को निखारा जाएगा. इसके साथ ही कला उत्सव के दौरान बेहतर स्कूलों को चयनित किया जाएगा. इसके बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
यह भी पढ़ेंः NCRT ने कराया कला उत्सव का आयोजन, हजारीबाग के 12 छात्र हुए चयनित
राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित ऐसे बच्चों को 22 नवंबर को रांची में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कला उत्सव में मौका मिलेगा. शिक्षा विभाग ने इसे भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी है. यह कला उत्सव पारंपरिक लोक कलाओं और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न विधाओं पर केंद्रित होगा. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ साथ शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद दिल्ली की ओर से माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानने के साथ साथ उनके शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 10 विधाओं को शामिल किया गया है. इस उत्सव में सभी कोटि के विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार कला महोत्सव में शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, स्वर वाद्य, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला, दो आयामी, दृश्य कला त्रिआयामी, स्थानीय खिलौने, खेल एवं एकल अभिनय की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रायें शिरकत कर सकेंगे. कला उत्सव के लिए प्रत्येक विद्यालय को 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इस राशि को कला उत्सव आयोजित करने पर खर्च किया जाएगा. जिला स्तर पर कला उत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव अगले वर्ष जनवरी महीने में होने की संभावना है.