रांची: बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) की तबीयत बिगड़ गई है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद सुनील तिवारी को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए बाद में लखनऊ रेफर कर दिया गया है. सुनील तिवारी को रांची के अरगोड़ा पुलिस की टीम ने यूपी के सैफई से रविवार सुबह ही गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी गिरफ्तार
फरार थे सुनील तिवारी
दुष्कर्म और चाइल्ड लेबर से संबंधित मामला दर्ज होने के बाद सुनील तिवारी फरार चल रहे थे. न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया था. वहीं उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी गई थी. रांची पुलिस की कई टीमें अलग-अलग लोकेशन पर उनकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश गई टीम को यह जानकारी मिली की इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में सुनील तिवारी अपने एक मित्र के यहां रह रहे हैं. जिसके बाद टीम ने रविवार की सुबह में दबिश दी और सुनील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.
16 अगस्त को सुनील तिवारी के खिलाफ एफआईआर
सुनील तिवारी के खिलाफ अरगोड़ा थाने में 16 अगस्त को दुष्कर्म, छेड़छाड़ और एसटी- एससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. खूंटी की रहने वाली एक युवती ने सुनील तिवारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था
इसे भी पढे़ं: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार पर एक और एफआईआर, सुनील तिवारी के खिलाफ बाल श्रम कानून के तहत मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक महाविद्यालय सैफई में कराया गया था एडमिट
पुलिस की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सुनील तिवारी को अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था. उसी दौरान सुनील तिवारी ने बेचैनी और सीने में दर्द होने की शिकायत की. जिसके बाद उन्हें नजदीकी थाना के सहयोग से उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक महाविद्यालय सैफई में एडमिट करवाया गया. जहां से बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. सुनील तिवारी की गिरफ्तारी और उनकी तबीयत खराब होने की खबर उनके परिवार वालों को दे दी गई है.