रांची: लॉकडाउन के दौरान असहाय और जरूरतमंदों को खाना मिल सके, इसके लिए लगातार लोगों का प्रयास जारी है. इसी के तहत मोराबादी स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में टेंपरेरी किचन के जरिये हर रोज एक हजार भोजन के पैकेट असहाय और जरूरतमंदों तक यूथ कांग्रेस पहुंचाने का काम कर रहा है. सुबह खाना तैयार होने के बाद यूथ कांग्रेस के सदस्य अलग अलग इलाकों में भोजन का वितरण करते हैं लेकिन इसके साथ साथ रांची के लोगों को जरूरत के समय ब्लड की कमी ना हो, इस ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पिकअप एंड ड्रॉप वैन की व्यवस्था की गई है.
ये भी देखें- दो साल तक सांसद निधि में नहीं आएंगे पैसे, कैबिनेट के फैसले का अर्जुन मुंडा ने किया स्वागत
यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार राजा ने मंगलवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान हर दिन लगभग एक हजार जरूरतमंदों और भूखों तक भोजन वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही ब्लड की जिन्हें जरूरत है, उन्हें ब्लड भी मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस के लॉकडाउन के दौरान ब्लड डोनर को पिकअप एंड ड्रॉप वैन उपलब्ध कराया है ताकि वह रेड क्रॉस सोसाइटी में लाए जा सके और ब्लड डोनेशन के बाद उन्हें उनके घर छोड़ा जा सके.