रांची: हरमू के लोकनारायण पार्क स्थित एक मकान से सेना के जवान संतोष मुंडा का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- प्रशासन से नहीं मिली मदद, लोगों ने खुद ड्रोन कैमरा से ढूंढ निकाला अजय का शव
सेना के कर्नल का है मकान
हरमू के लोकनारायण पार्क स्थित जिस मकान से जवान का शव मिला है, वो सेना के एक कर्नल का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक संतोष ओरमांझी के हरदाग का रहने वाला था और उसकी पोस्टिंग बरेली में थी. छुट्टी में घर आने पर संतोष पांडे अक्सर इस घर में रूका करता था. जबकि घर के मालिक कर्नल की पोस्टिंग कहीं और है. जवान का शव घर के प्रथम तल्ले पर स्थित एक बंद कमरे से बरामद किया गया. इधर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
मेडिकल यूनिट में हुआ था तबादला
जवान की मौत की सूचना पर रांची से भी सेना के अधिकारी और कुछ जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक जवानों ने बताया कि संतोष का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था इसी कारण जेनरल ड्यूटी से हटा कर उसका बरेली के मेडिकल यूनिट में तबादला कर दिया गया था. अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि संतोष मुंडा का शव पेट के बल लेटा हुआ मिला था जबकि मुंह खुला हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत बीमारी से हुई होगी. हालांकि पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की जांच करेगी. फिलहाल शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.