धनबाद: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस अपराधियों ने एक घर में घुस कर लोगों पर हमला कर दिया. अपराधियों ने चाकूबाजी के साथ फायरिंग भी की. इस घटना में एक विवाहित महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल है. दोनों का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.
रात को किया हमला
रविवार की रात चार से पांच की संख्या में अपराधी एक घर में घुस आए. घर में अचानक शोर सुनकर भाई जितेंद्र हांसदा नींद से जाग उठा. उसने देखा कि बहन और मां चांदमुनी देवी पर अपराधियों ने हमला कर दिया है. बीच बचाव करने गए जितेंद्र पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
जितेंद्र को पीठ में गोली लगी है. बहन सरस्वती और मां चांदमुनी घटना में लहूलुहान हो गई. आनन फानन में सभी को पीएमसीएच अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बहन सरस्वती देवी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल जितेंद्र और चांदमुनी का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
अपराधियों में शामिल था मृतका का पति
भाई जितेंद्र ने बताया कि हमलावरों में सरस्वती का पति मंगल सोरेन भी शामिल था. मंगल और सरस्वती का विवाद चल रहा था. सरस्वती अपने मायके में ही रह रही थी. सरस्वती पारा टीचर के पद पर कार्यरत थी.
भाई के मुताबिक मंगल सोरेन ने सरस्वती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी किया था. शादी के बाद सरस्वती को मालूम चला कि मंगल पहले से शादीशुदा है. इस बात की जानकारी होने पर सरस्वती परेशान थी. मंगल कोई काम नहीं करता था. मंगल द्वारा पहली शादी की बात छुपाने को लेकर ही दोनों में विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.