रांचीः शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर कॉलेजों में प्रिंसिपल नियुक्त करने की जानकारी दी है. क्योंकि एक लंबे समय से रांची यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में स्थायी तौर पर प्रिंसिपल नहीं थे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के कॉलेजों में जल्द भरे जाएंगे प्रिंसिपल के खाली पद, उच्च शिक्षा विभाग ने मांगा प्रस्ताव
रांची विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर कई कॉलेजों में परमानेंट प्रिंसिपल नियुक्त करने की जानकारी दी है. एक लंबे समय से इन कॉलेजों में परमानेंट प्रिंसिपल नहीं थे. इस वजह से पठन-पाठन में काफी परेशानी आ रही थी. शैक्षणिक गतिविधि संचालित करने में भी इन कॉलेजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. विद्यार्थियों की ओर से इस मामले को लेकर लगातार आंदोलन भी किया जा रहा था.
विश्वविद्यालय के छात्र संघ की ओर से प्रिंसिपल विहीन कॉलेज कैंपेन चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर रांची विश्वविद्यालय ने मारवाड़ी कॉलेज में परमानेंट प्रिंसिपल नियुक्त किया है. डॉ. मनोज कुमार को मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) का परमानेंट प्रिंसिपल बनाया गया है. डॉ. बीपी वर्मा को डोरंडा कॉलेज (Doranda College) का परमानेंट प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. पिछले कई महीनों से डोरंडा कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में परमानेंट प्रिंसिपल के पद खाली थे.
शिक्षकों की भारी कमी
जानकारी के मुताबिक रांची विश्वविद्यालय की ओर से और भी कई कॉलेजों में प्राचार्य और शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर झारखंड लोक सेवा आयोग Jharkhand Public Service Commission) को पत्र भेजा गया है कि जल्द ही और भी कई कॉलेजों में प्राचार्य की नियुक्ति की जाएगी. रांची विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. इस मामले को लेकर राज्यपाल की ओर से भी जेपीएससी को लगातार कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द रोस्टर क्लीयर करते हुए शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरा जाए नहीं तो उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. असिस्टेंट प्रोफेसर, अनुबंध शिक्षकों के भरोसे कई विभागों के साथ-साथ कॉलेजों के पठन पाठन संचालित हो रहे हैं.