रांचीः 32 वर्षों बाद कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि सेवा वर्ग 2 मूल कोटि के पद पर अनुशंसित 129 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. आज प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे.
ये भी पढ़ें-जेपीएससी की अनुशंसा पर रांची विश्वविद्यालय को मिले 151 प्रोफेसर, अभी भी कई पद रिक्त
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कृषि सचिव सहित तमाम पदाधिकारियों ने झारखंड लोक सेवा आयोग के साथ समन्वय बिठाने का काम किया. इसी का परिणाम है कि कृषि सेवा में भारी तादाद में पदाधिकारियों की नियुक्ति 32 वर्षों के बाद की जा रही है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हम सिर्फ कहते नहीं हैं बल्कि करके दिखाते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस शासनकाल में यदि नियुक्ति नहीं होती तो 2024 में विभाग में गिने-चुने ही पदाधिकारी रह जाते. उन्होंने कहा कि इस कोटि में पिछले 32 वर्षों से नियुक्ति नहीं हुई थी. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित को लेकर संजीदा है. अब उनकी तैयारी आगामी खरीफ की फसल को लेकर है.