रांचीः झारखंड वक्फ न्यायाधिकरण में सदस्य के रूप में रांची के कडरु निवासी राजाउल्लाह अंसारी को नियुक्त किया गया. अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने राजाउल्लाह अंसारी को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में ग्यारह दिवसीय अतिरुद्र महायज्ञ शुरु, कई राज्यों से पहुंचे पुरोहित
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के जारी अधिसूचना के अनुसार राजाउल्लाह अंसारी को अगले 2 सालों तक के लिए संविदा पर नियुक्त किया गया है. वहीं, अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया कि अगर रजाउल्लाह अंसारी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो दो साल के पूर्व भी सूचना देकर संविदा समाप्त की जा सकती है. आपको बता दें कि वक्फ न्यायाधिकरण के सक्रिय होने से अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए दान दी हुई जगहों, धार्मिक स्थलों और संपत्ति का सुचारू रूप से उपयोग हो सकेगा.