ETV Bharat / city

बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस से हो सकते हैं अनूप सिंह उम्मीदवार, नाम पर आलाकमान का फैसला होगा अंतिम

राज्य में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन ने जीत का दावा किया है. हालांकि अभी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. बेरमो सीट के लिए दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है.

anup singh can be congress candidate in Bermo by-election
झारखंड कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 12:45 PM IST

रांची: झारखंड में होने वाले 2 विधानसभा सीट दुमका और बेरमो के लिए होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन ने जीत का दावा किया है. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि बेरमो से उम्मीदवार पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह हो सकते हैं. राजेंद्र सिंह की पत्नी रानी सिंह ने भी बड़े बेटे अनूप सिंह को उम्मीदवार बनाने की मांग झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से की है. हालांकि पार्टी की तरफ से इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

देखिए पूरी खबर

बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अंतिम फैसला आलाकमान का होगा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि दो दिवसीय बेरमो विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी रानी सिंह ने साफ तौर पर मांग की है कि उनके बड़े बेटे अनूप सिंह को उम्मीदवार बनाया जाए. क्योंकि राजेंद्र प्रसाद सिंह की भी यही इच्छा थी. उन्होंने कहा है कि चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतरने के लिए आवेदन देने का सभी को अधिकार है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष तीन नामों का चयन कर आलाकमान को भेजेंगे. वहां उम्मीदवार पर अंतिम मुहर लगेगी.

ये भी पढे़ं: लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के परिवार की दावेदारी सही मायनों में बनती है, लेकिन जो कांग्रेस के नियम रहे हैं उस आधार पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. आलाकमान के अंतिम मुहर के बाद ही उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा होगी. बहरहाल, बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह का उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है.

रांची: झारखंड में होने वाले 2 विधानसभा सीट दुमका और बेरमो के लिए होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन ने जीत का दावा किया है. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि बेरमो से उम्मीदवार पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह हो सकते हैं. राजेंद्र सिंह की पत्नी रानी सिंह ने भी बड़े बेटे अनूप सिंह को उम्मीदवार बनाने की मांग झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से की है. हालांकि पार्टी की तरफ से इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

देखिए पूरी खबर

बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अंतिम फैसला आलाकमान का होगा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि दो दिवसीय बेरमो विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी रानी सिंह ने साफ तौर पर मांग की है कि उनके बड़े बेटे अनूप सिंह को उम्मीदवार बनाया जाए. क्योंकि राजेंद्र प्रसाद सिंह की भी यही इच्छा थी. उन्होंने कहा है कि चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतरने के लिए आवेदन देने का सभी को अधिकार है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष तीन नामों का चयन कर आलाकमान को भेजेंगे. वहां उम्मीदवार पर अंतिम मुहर लगेगी.

ये भी पढे़ं: लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के परिवार की दावेदारी सही मायनों में बनती है, लेकिन जो कांग्रेस के नियम रहे हैं उस आधार पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. आलाकमान के अंतिम मुहर के बाद ही उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा होगी. बहरहाल, बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह का उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.