रांची: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में डीपीएस रांची से 2014 में पास आउट कक्षा बारहवीं के अनीश बग्गा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. अनीश को 95% अंक के साथ चौथा रैंक मिला है. स्कूल परिवार ने इसे लेकर खुशी व्यक्त की है और अनीश बग्गा को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-CBSE: दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित
स्कूल प्रबंधक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अनीश एक होनहार छात्र है. 2014 में भी अनीश कक्षा बारहवीं में भी बेहतर अंक के साथ उतीर्ण हुए थे. यह उपलब्धि स्कूल के लिए गौरव की बात है. जानकारी के अनुसार यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है और इस परीक्षा में बेहतर अंक के साथ देशभर में चौथा रैंक अनीश ने हासिल किया है.
वर्ष 2019 में किया था पहला प्रयास
वर्ष 2019 में अपने पहले प्रयास में अनीश ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त कर साक्षात्कार चरण में पहुंच गए थे लेकिन 2021 में अपने दूसरे प्रयास में वह बड़ी कामयाबी पाने में सफल रहे. अनीश ने बीआईटी मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह लगातार इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे.