ETV Bharat / city

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को आलोक दुबे की सलाह, कहा- सच्चाई का सामना करें दीपक प्रकाश - central government help fight Corona

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को सच्चाई का सामना करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड को मात्र 284 करोड़ रुपए ही प्राप्त हुए हैं.

advice to BJP state president
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:34 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को सच्चाई का सामना करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड को मात्र 284 करोड़ रुपए ही प्राप्त हुए हैं. यह शत प्रतिशत सही है. यही बयान वित्त मंत्री ने दिया है. इसके अलावे वैश्विक संकट कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- गुजरात से पैदल चलकर पहुंचे झारखंड के 21 मजदूर, अब ग्रीन जोन को लेकर चिंतित

उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेता जिस उज्ज्वला योजना और जन-धन योजना समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए केंद्र सरकार की ओर से पैसा मिलने की बात कह रहे हैं. वह सारी योजनाएं पहले से चल रही हैं और इन सारी योजनाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोरोना आपदा से पहले ही गरीबों को कल्याण के लिए राशि दी जा रही है.

केंद्र सरकार अपना रही है पक्षपातपूर्ण रेवैया

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि आपदा के समय में केंद्र सरकार की ओर से जिस अनाज को नि:शुल्क देने की बात की जा रही है. उस अनाज को भारतीय खाद्य निगम से गोदाम तक लाने और विभिन्न जिलों में भेजने और फिर पीडीएस डीलरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने में राज्य सरकार को प्रति महीने 85 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- रांची के चान्हो में JSLPS की खाद्य सामग्री की हुई जांच, खराब सामग्री की आपूर्ति की मिली थी शिकायत

इस तरह केंद्र सरकार का यह दावा भी सत्य नहीं है कि अनाज नि:शुल्क दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के खिलाफ दिए गए बयान के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए और केंद्र सरकार से यह मांग करनी चाहिए कि कोरोना संकट से निपटने के लिए झारखंड को विशेष पैकेज उपलब्ध कराया जाये.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को सच्चाई का सामना करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड को मात्र 284 करोड़ रुपए ही प्राप्त हुए हैं. यह शत प्रतिशत सही है. यही बयान वित्त मंत्री ने दिया है. इसके अलावे वैश्विक संकट कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- गुजरात से पैदल चलकर पहुंचे झारखंड के 21 मजदूर, अब ग्रीन जोन को लेकर चिंतित

उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेता जिस उज्ज्वला योजना और जन-धन योजना समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए केंद्र सरकार की ओर से पैसा मिलने की बात कह रहे हैं. वह सारी योजनाएं पहले से चल रही हैं और इन सारी योजनाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोरोना आपदा से पहले ही गरीबों को कल्याण के लिए राशि दी जा रही है.

केंद्र सरकार अपना रही है पक्षपातपूर्ण रेवैया

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि आपदा के समय में केंद्र सरकार की ओर से जिस अनाज को नि:शुल्क देने की बात की जा रही है. उस अनाज को भारतीय खाद्य निगम से गोदाम तक लाने और विभिन्न जिलों में भेजने और फिर पीडीएस डीलरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने में राज्य सरकार को प्रति महीने 85 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- रांची के चान्हो में JSLPS की खाद्य सामग्री की हुई जांच, खराब सामग्री की आपूर्ति की मिली थी शिकायत

इस तरह केंद्र सरकार का यह दावा भी सत्य नहीं है कि अनाज नि:शुल्क दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के खिलाफ दिए गए बयान के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए और केंद्र सरकार से यह मांग करनी चाहिए कि कोरोना संकट से निपटने के लिए झारखंड को विशेष पैकेज उपलब्ध कराया जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.