ETV Bharat / city

रांची के तमाड़ में एक व्यक्ति की हत्या, नरबलि की आशंका से ग्रामीण नाराज

तमाड़ थाना क्षेत्र में ग्रामीण उस वक्त नाराज हो गए जब उन्हें पता चला कि दुर्गा नवमी के मौके पर एक व्यक्ति की बलि दी गई है. हालांकि, मामला कुछ और निकला. पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

human sacrifice in Tamad
human sacrifice in Tamad
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 8:28 PM IST

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद इलाके में ये बात फैल गई की उसकी बलि दी गई है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उसके पास से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. नरबलि की आशंका के बीच ग्रामीणों में आक्रोश है.

बुंडू के डीएसपी अजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया आज सुबह 6 बजे के करीब हराधन लोहरा और तरुण महतो के बीच दातुन काटने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली. विवाद के के दौरान तरुण महतो ने धारदार हथियार से हराधन लोहरा पर हमला बोल दिया.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का बयान

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल हराधन लोहरा को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हराधन लोहरा की मौत के बाद पुलिस ने तरुण महतो को हिरासत में ले लिया. तरुण के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी तरुण ने विवाद में हमले के आरोप को स्वीकार कर लिया है. तरुण के मुताबिक उसने गुस्से में उसके गले पर हथियार चला दिया था. मृतक हराधन लोहरा और आरोपी तरुण महतो दोनों पितई गांव के हैं. पूरा मामला तमाड़ थाना क्षेत्र का है.

अजय कुमार, डीएसपी, बुंडू

ये भी पढ़ें: कुख्यात डॉन राजू तिर्की वाराणसी से गिरफ्तार, कुणाल सिंह हत्याकांड में शूटरों को उपलब्ध कराया था हथियार

रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि तमाड़ से यह सूचना आई थी कि हराधन लोहरा नाम के एक व्यक्ति का किसी ने गला रेत दिया है. पूछताछ में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि तरुण महतो सुबह से ही किसी व्यक्ति की बलि देने की बात कर रहा था. ग्रामीणों की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए आनन-फानन में पुलिस की टीम में छापेमारी कर तरुण महतो को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद इलाके में ये बात फैल गई की उसकी बलि दी गई है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उसके पास से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. नरबलि की आशंका के बीच ग्रामीणों में आक्रोश है.

बुंडू के डीएसपी अजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया आज सुबह 6 बजे के करीब हराधन लोहरा और तरुण महतो के बीच दातुन काटने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली. विवाद के के दौरान तरुण महतो ने धारदार हथियार से हराधन लोहरा पर हमला बोल दिया.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का बयान

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल हराधन लोहरा को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हराधन लोहरा की मौत के बाद पुलिस ने तरुण महतो को हिरासत में ले लिया. तरुण के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी तरुण ने विवाद में हमले के आरोप को स्वीकार कर लिया है. तरुण के मुताबिक उसने गुस्से में उसके गले पर हथियार चला दिया था. मृतक हराधन लोहरा और आरोपी तरुण महतो दोनों पितई गांव के हैं. पूरा मामला तमाड़ थाना क्षेत्र का है.

अजय कुमार, डीएसपी, बुंडू

ये भी पढ़ें: कुख्यात डॉन राजू तिर्की वाराणसी से गिरफ्तार, कुणाल सिंह हत्याकांड में शूटरों को उपलब्ध कराया था हथियार

रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि तमाड़ से यह सूचना आई थी कि हराधन लोहरा नाम के एक व्यक्ति का किसी ने गला रेत दिया है. पूछताछ में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि तरुण महतो सुबह से ही किसी व्यक्ति की बलि देने की बात कर रहा था. ग्रामीणों की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए आनन-फानन में पुलिस की टीम में छापेमारी कर तरुण महतो को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.